Masoom Sharma Bollywood Entry Panwadi song : हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने के बाद सुर्खियों में आए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने अब बॉलीवुड में धांसू एंट्री मारी है। दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में मासूम शर्मा ने पनवाड़ी टाइटल से फॉक हरियाणवी सांग गाया है।
हालांकि इसमे और भी कई बॉलीवुड सिंगर हैं। गाने में भोजपुर ट्रेडिशनल फॉक परफोरमेंस केसरी लाल यादव ने दिया है तो हरियाणवी ट्रेडिशनल फॉक मासूम शर्मा (Masoom Sharma) द्वारा दिया गया है। रैप शिवाजी ने दिया है। सन्नी की संस्कारी की तुलसी कुमार में एक्टर के रूप में वरूण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ हैं।
Masoom Sharma : गाने बैन के बाद कोंट्रोवर्सी से सुर्खियों में आए
13 मार्च 2025 को हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को प्रमोट करने वाले 8 गानों को यूट्यूब पर बैन कर दिया था। इसमें सबसे ज्यादा चार गाने मासूम शर्मा के थे। 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज के इन गानों के बैन होने के बाद मासूम शर्मा सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और अपना दर्द बयां किया तथा गाने बैन करवाने का आरोप सरकार में उच्च पद पर बैठे एक अधिकारी पर लगा दिया था।

इसके बाद हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) दो धड़ों में बंट गई और ज्यादातर मासूम शर्मा के पक्ष में उतर आए थे। इसके बाद धीरे-धीरे सरकार ने मासूम शर्मा के करीब 14 गाने, नरेंद्र भगाना, अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, सुमित पारता, राज मावर, अंकित बालियान, हर्ष संधू, मनीषा शर्मा के भी एक-एक गाने को बैन कर दिया गया।
सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के बैन होने के बाद उसे सहानुभूति मिली और उसके साथ फैन्स जुड़ने लगे। लाइव शो में मासूम शर्मा (Masoom Live Show) को बुलाया जाने लगा। चंडीगढ़ में मासूम शर्मा के शो में दो गुटों के बीच झगड़े में एक युवक की जान तक चली गई। गुरुग्राम और जयपुर में शो में मासूम का फैंस के साथ झगड़ा भी हुआ। मासूम शर्मा के इंस्टाग्राम पेज तक उड़ गए।
Masoom Sharma : यूट्यूब और बिलबोर्ड की लिस्ट में भी टॉप-10 में आ चुके मासूम शर्मा
गाने बैन और कोंट्रोवर्सी (Masoom Controversy) के बाद इंटरनेशनल लेवल के म्यूजिक चार्ट बिलबोर्ड पर मासूम शर्मा के 3 गाने ट्रेंड करने लगे। बिलबोर्ड की इंडिया लिस्ट में मासूम शर्मा के ‘पिस्तौल’ और ‘चंबल के डाकू’ टॉप-10 में रह चुके हैं। इसके बाद गूगल के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में शुमार यूट्यूब की मोस्ट पॉपुलर सिंगर लिस्ट में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का नाम आया।
यूट्यूब की ओर से जारी की गई एक सप्ताह के टॉप-10 आर्टिस्ट की लिस्ट में मासूम शर्मा सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने हनी सिंह जैसे बड़े पंजाबी सिंगर के अलावा वर्ल्ड फेम सोनू निगम, AR रहमान और पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को भी पीछे छोड़ दिया।
मासूम ने कहा कि 2 अक्टूबर को सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) फिल्म रिलीज होगी, इसमें उन्होंने पनवाड़ी (Masoom Sharma Panwadi) के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी गाने में हरियाणवी ट्रेडिशनल फॉक गाना गाया है।











