Jind Marketing Board employee suspended : हरियाणा के जींद और रोहतक में मार्केटिंग बोर्ड के 5 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। जींद में विकास कार्य करवाए बिना ही 10 करोड़ रुपए की पेमेंट करने का मामला सामने आया है। इसमें एसडीओ और जेई को शामिल बताया गया है। पांच कर्मचारियों में जींद के चार कर्मचारी और रोहतक की एक महिला कर्मचारी शामिल हैं।
आरोप है कि जींद के कर्मचारियों ने सब यार्ड और सड़कों का काम पूरा किए बिना ही 10 करोड़ रुपए पेमेंट कर दी। इसकी जांच हुई तो मामले का खुलासा हुआ और इसके बाद हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला मुख्य प्रशासक कार्यालय की तरफ से पांच कर्मचारियों के सस्पेंशन ऑर्डर जारी हुए। हालांकि रोहतक मार्केटिंग बोर्ड की एसडीई सीमा के सस्पेंशन का कारण नहीं पता चल पाया है।

Jind Marketing Board employee suspended : इन कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड
मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा जींद मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ रवि प्रकाश, एसडीई रोशन लाल, जेई नरेश कुमार, जेई सुरेंद्र कुमार और रोहतक मार्केटिंग बोर्ड की एसडीई सीमा को सस्पेंड किया है। इस मामले में एसडीओ रवि प्रकाश से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सस्पेंशन अवधि के दौरान एसडीओ (SDO) रवि प्रकाश नैन और जेई नरेश कुमार का मुख्यालय हिसार एसई कार्यालय और एसडीई रोशन लाल व जेई (JE) सुरेंद्र कुमार का मुख्यालय रोहतक एसई कार्यालय रहेगा। वहीं रोहतक की एसडीओ सीमा का निलंबन के दौरान मुख्यालय जींद SE कार्यालय रहेगा














