PNB Locker Charge : नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. पीएनबी ने अपनी कुछ सर्विस चार्ज में बदलाव करते हुए इसे 250 से 300 रुपए तक बढ़ा दिया है. 1 अक्टूबर से ग्राहकों को बढ़ा हुआ चार्ज ही देना होगा.
बता दें कि पीएनबी द्वारा लॉकर, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फेल होने, स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन और नॉमिनेशन चार्ज में बदलाव किया है. दरअसल जो भी ग्राहक पीएनबी के लॉकर का प्रयोग करते हैं और बैंक की सर्विस प्रयोग करते हैं तो उन्हें इसका चार्ज देना होता है. अब बैंक द्वारा लॉकर साइज और ब्रांच लोकेशन के आधार पर किराया बढ़ा दिया है.
ये होगा लॉकर का किराया
पीएनबी के ग्रामीण क्षेत्र में छोटे लॉकर का किराया पहले की तरह एक हजार रुपए ही रहेगा लेकिन सेमी अर्बन एरिया में 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया है. अर्बन व मेट्रो सिटी में दो हजार रुपए ही किराया निर्धारित है. मध्यम साइज लॉकर का किराया ग्रामीण क्षेत्र में 2200 से बढ़ाकर 2500 रुपए, सेमी अर्बन एरिया में 2500 से बढ़ाकर 3 हजार और अर्बन तथा मेट्रो सिटी में 3500 से बढ़ाकर 4 हजार रुपए कर दिया है.
बड़े लॉकर का यह रहेगा किराया
पीएनबी में बड़े लॉकर का किराया ग्रामीण क्षेत्र में 2500 से बढ़ाकर 4 हजार रुपए, सेमीअर्बन में 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए, अर्बन एरिया में 5500 से बढ़ाकर 6500 रुपए और मेट्रो सिटी में 7 हजार रुपए किया गया है. इससे बड़े लॉकर का किराया ग्रामीण क्षेत्र में 6 हजार और सेमी अर्बन में 7 हजार, अर्बन में 8500 तथा मेट्रो सिटी में 8 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपए कर दिया गया है.

एक्सट्रा लार्ज लॉकर का ये रहेगा किराया
अतिरिक्त बड़ा यानि एक्सट्रा लॉर्ज लॉकर का किराया ग्रामीण क्षेत्र में पहले जितना ही 10 हजार रुपए, सेमी अर्बन एरिया में 10 हजार 500 रुपए, अर्बन एरिया में 11 हजार और मेट्रो सिटी में 12 हजार रुपए रहेगा. अब तक इन तीनों एरिया में 10 हजार रुपए ही लिए जा रहे थे.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस भी बढ़ी
पीएनबी के लॉकर की वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस भी बढ़ा दी गई है. पहले ग्रामीण क्षेत्र की बैंक के लॉकर में 200 और अर्बन तथा मेट्रो सिटी में 500 रुपए लगते थे लेकिन अब ग्रामीण और सेमी अर्बन एरिया में तो 200 रुपए ही रहेगा. अर्बन और मेट्रो सिटी में 500 से 1000 रुपए तक किया गया है। स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन के चार्ज में भी बदलाव किया गया है, जिसके तहत पहले एक चेक के लिए 100 रुपए और तीन या इससे ज्यादा चेक के लिए 300 रुपए लगते थे लेकिन 1 अक्टूबर के बाद 3 या इससे ज्यादा चेक के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित कर दिया है.
ट्रांजक्शन फेल होने पर लगने वाले शुल्क में बदलाव
स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल हो जाने की स्थिति में लगने वाले चार्ज में भी फेरबदल किया गया है. पहले हर फेल ट्रांजक्शन पर 100 रुपए चार्ज लगता था लेकिन अब फ्लैट फीस 100 रुपए प्रति माह लगेगी, चाहे एक बार ट्रांजक्शन फेल हो या तीर बार हो. नॉमिनेशन चार्ज में कोई बड़ा बदलाव नहीं है.












