30 सितंबर 2025 Gold Silver Rate : अंतराष्ट्रीय लेवल पर सर्राफा कीमतों में उछाल आने और डॉलक के कमजोर होने से सोना–चांदी के रेटों पर असर पड़ा है। हम आपको आज के सोना–चांदी के रेटों के बारे में बता रहे हैं।
सोने और चांदी के रेटों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले दो साल में सोना और चांदी के रेटों ने रिकार्ड वृद्धि की है। इन रेटों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थितियों का सीधा असर पड़ता है। आइए जानते हैं आज दिल्ली, मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोना और चांदी के रेट (Today sona chandi rate) क्या हैं।
सबसे पहले बात करते हैं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट की। इस वेबसाइट के अनुसार मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोना बढ़कर ₹1,15,454 प्रति 10 ग्राम पर (aaj sona chandi rate) पहुंच गया, जबकि चांदी के रेट भी ₹1,44,387 प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में चांदी की कीमतें भी अपने अब तक के सबसे ज्यादा रेट पर 1.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। सोना भी 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए आयाम पर पहुंच गया।
30 सितंबर 2025 Gold Silver Rate : वायदा कारोबार में क्या है सोने-चांदी के रेट
वायदा कारोबार में सोने और चांदी के रेट भी रिकार्डतोड़ दर्ज किए गए। सोमवार रात 12 बजे तक सोना चढ़कर 1,15,925 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। वहीं IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं। दिनभर जैसे-जैसे कीमतों में बदलाव होंगे हम आपको अपडेट कराते रहेंगे।
नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कारोबारियों का कहना है कि रुपये में कमजोरी और घरेलू बाजार में निराशाजनक माहौल ने सोने की कीमतों को और मजबूती दी। एनालिसिस के मुताबिक सर्राफा कीमतों में उछाल- मजबूत वैश्विक मांग और कमजोर डॉलर के कारण आया। निवेशकों ने निरंतर वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया।
- आज का (30 सितंबर 2025 Gold Silver Rate ) सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today)
- शुद्धता सुबह के रेट
- सोना 24 कैरेट 115454 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 23 कैरेट 114992 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 22 कैरेट 105756 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 18 कैरेट 86591 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 14 कैरेट 67541 रुपये प्रति 10 ग्राम
- चांदी 999 144387 रुपये प्रति 10 ग्राम












