Chandigarh Delhi Airport Bus Service : चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट, जेवर हवाई अड्डे के लिए चलेंगी 30 सुपर लग्जरी बसें, देखें किन डिपो को मिलेंगी

On: September 13, 2025 1:23 PM
30 super luxury buses will run from Chandigarh to Delhi Airport, Jewar Airport, see which depots will get them

Join WhatsApp

Join Now

Chandigarh Delhi Airport Bus Service : हरियाणा रोडवेज के चंडीगढ़ से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) और उत्तर प्रदेश के जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक सुपर लग्जरी बसें चलाने की तैयारी में है। इसका प्रपोजल तैयार कर परिवहन विभाग को भेजा गया है। फिलहाल 18 बसें चलाने की योजना है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। इन बसों से हवाई सफर करने वालों को सुविधा मिलेगी।

अभी यह तय किया जाना बाकी है कि करीब पौने 2 करोड़ की इन बसों को रोडवेज खरीदेगा या फिर किलोमीटर स्कीम के हिसाब से चलाएगा। रोडवेज इससे पहले भी चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट तक एसी बसें चलाता था, पर ये बीएस-4 थीं। इनका संचालन दिल्ली में बंद हो गया है। अब जो नई बसें चलेंगी, वे बीएस-6 होंगी। वहीं, रोडवेज को 10 अक्टूबर तक 30 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।

इनमें से 5 अम्बाला, 15 पानीपत और 10 बसें कुरुक्षेत्र में चलाई जाएंगी। अक्टूबर के अंत तक 20 इलेक्ट्रिक बसें और मिलेंगी। जिन शहरों में अभी 5-5 इलेक्ट्रिक बसें चल रहीं हैं, वहां अगले 3 माह में 5-5 बसें बढ़ाई जाएंगी।

Chandigarh Delhi Airport Bus Service : अक्टूबर 2026 तक 7 जिलों में इलेक्ट्रिक डिपो बनाने का लक्ष्य

अक्टूबर 2026 तक 7 जिलों में इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाने का लक्ष्य है। इनमें करनाल, अम्बाला, पंचकूला, सोनीपत, हिसार, रोहतक व रेवाड़ी शामिल हैं। डिपो के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं। अभी पंचकूला, अम्बाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं।

अम्बाला में 10 तो बाकी जगह 5-5 बसें चल रही हैं। पानीपत के पुराने बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक डिपो बनकर तैयार हो चुका है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र में रोडवेज वर्कशॉप में दो चार्जर लगाए जाएंगे। केंद्र 450 इलेक्ट्रिक बसें देगा, हर डिपो से 50-50 चलाने की योजना केंद्र सरकार हरियाणा को 450 इलेक्ट्रिक बसें देगी।

रोडवेज के हर डिपो में 50-50 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। जिन शहरों में फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नहीं हो रहा, वहां ये बसें चलाई जाएंगी। सबसे पहले जींद व बहादुरगढ़ को शामिल किया जाएगा। केंद्र की ओर से जो बसें आएंगी, उनमें से फरीदाबाद व गुरुग्राम को भी बसें मिल मिलेंगी।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जल्द ही और भी इलेक्ट्रिक बसें आएंगी। सुपर लग्जरी बसों को लेकर भी विचार हो रहा है।


Follow Us:

और पढ़ें

Jind hydrogen plant work completed hydrogen train update

Jind hydrogen plant : जींद में हाइड्रोजन प्लांट का काम पूरा, NOC बाकी, देखें कब से शुरू होगी हाइड्रोजन ट्रेन

Gyan Ganga centers will be opened in all the districts in Haryana

Gyan Ganga centers : हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे ज्ञान गंगा केंद्र, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जाएगा

Railway New Timetable Narwana Kurukshetra train new time list

नरवाना-कैथल-कुरुक्षेत्र रेल मार्ग पर ट्रेनों की टाइटेबल में बदलाव, देखें नई समयसारिणी, Railway New Timetable Narwana Kuruksherta

MHARI SADAK Application Usage Complaint Photo Solution Download Application

MHARI SADAK : एक क्लिक पर दर्ज होगी टूटी सड़कों की शिकायत और होगा समाधान, डाउनलोड करें म्हारी सड़क एप्लिकेशन, कैसे करें शिकायत, देखें पूरी डिटेल

Elderly Day Special Ajaib Singh, who won 35 medals in the fit race at the age of 79,

Elderly Day Special : 79 साल की उम्र में भी फिट, रेस में जीत चुके 35 मेडल, अजायब सिंह ने बताया सेहत का राज

Harayan weather update today weather aaj ka mausam

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, कल और परसों भी बारिश, जाने आगे का पूर्वानुमान

Leave a Comment