Jind : जींद जिले से पंजाब में आई भीषण बाढ़ के चलते जिला से लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है। जींद के 50 से अधिक गांवों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामग्री एकत्रित की जा रही है। अब ग्रामीण गेहूं के साथ पशुओं के चारे की भी व्यवस्था कर रहे हैं। इसके तहत नौगामा खाप के गांव राजपुरा से पहल शुरू हुई है। राजपुरा गांव से किसानों ने 200 मण तूड़ा पंजाब भेजा है। इसके अलावा 500 मण गेहूं की सहायता दी है। साथ ही गांव से लोगों ने ढाई लाख रुपये नकदी भी एकत्रित की है।
गौरतलब है कि पंजाब में बाढ़ आने के साथ ही हरियाणा के लोगों ने पड़ोसी धर्म निभाते हुए मदद की पहल शुरू की थी। इसकी शुरूआत जिला के उझाना गांव से हुई। अब सफीदों, नरवाना, जुलाना व उचाना सहित सभी क्षेत्रों से ग्रामीण मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं। नौगामा खाप ने पहले ही खाप के सभी 21 गांवों में मुनादी करवाई थी। इसके तहत पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद का आह्वान किया गया।

साथ ही भारतीय किसान यूनियन ने भी इसमें सहयोग शुरू किया है। खाप के 10-12 गांवों में अनाज व अन्य खाद्य सामग्री एकत्रित करने का काम शुरू हो चुका है। इसको लेकर राजपुरा भैण गांव से 500 मन गेहूं, 200 मण तूड़ा व ढाई लाख रुपये नकद एकत्रित किए जा चुके हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढूल पोंकरीखेड़ी ने कहा नौगामा खाप से पंजाब के लिए राहत सामग्री लेकर ट्रैक्टर रवाना करने की योजना पांच सितंबर को बैठक कर बनाई जाएगी।
इसके अनुसार नौगामा खाप के सभी गांव के ट्रैक्टर जींद से एकत्रित होकर चलेंगे। इस राहत सामग्री के अभियान में नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, खाप के उप प्रधान महाबीर बैरागी, खाप के उमेद जागलान, धर्मपाल घिमाना, भाकियू के जिला प्रधान बिंद्र निंबरदार, चंद्र नंबरदार बीबीपुर, सुधीर बीबीपुर, जयवीर लोहान, राजपुरा भैण व राममेहर ढुल लगे हुए हैं।
चक्की साथ लेकर जा रहे लोग
वहीं सफीदों खेत्र के कुछ गांवों से लोगों ने ट्रैक्टर पर ही चक्की भी सैट की है। यह लोग राहत सामग्री के साथ चक्की भी पंजाब लेकर रवाना होंगे, ताकि जरूरत के अनुसार लोगों को गेहूं पीस कर आटा उपलब्ध करवाया जा सके। इसके अलावा पानी की बोतल व बिस्कुट की खेप भी तैयार की जा रही है।











