Kaithal Flood alert : हरियाणा के कैथल जिले में घग्गर नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। 23 फीट पर खतरे का निशान लगा है लेकिन आज जल स्तर 23.3 फीट तक पहुंच गया है। प्रशासन की तरफ से घग्गर नदी के साथ लगते गुहला क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही घग्गर के साथ लगते शिक्षण संस्थानों की छुट्टियां कर दी गई हैं।
जिला प्रशासन की ओर से सिंचाई, पब्लिक हेल्थ व अन्य विभागों के अधिकारियों को भी सचेत किया गया है कि बाढ़ संबंधित स्थिति को लेकर पूरी तरह से तैयार रहें। गांवों में पंचायतों और ग्राम सचिवों के माध्यम से लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। घग्गर के साथ लगते गांवों में ग्राम सचिव, सरपंच, चौकीदार सहित अन्य कर्मचारियों की कमेटियां बनाई गई हैं, जो पूरी तरह से स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।
सचिवालय में बनाया कंट्रोल रूम
डीसी प्रीति का कहना है कि लघु सचिवालय पहली मंजिल के कमरा नंबर 105 में जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 01746-234528 पर आमजन इमरजेंसी हालातों में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा गुहला उपमंडल स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 01743221555 है।
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने बताया कि घग्गर में 48 हजार 534 क्यूसिक पानी बह रहा है। फिलहाल कोई भी गांव घग्गर के पानी से प्रभावित नहीं है। अभी तक कुछ गांवों के खेतों में पानी पहुंचा है। पपराला गांव में स्थित तीन डेरों को गांव में शिफ्ट किया गया है।
रातों को लगाए जा रहे ठीकरी पहरे
डीसी प्रीति ने कहा कि अभी स्थिति कंट्रोल में है। जिला प्रशासन घग्गर के जल स्तर पर निरंतर नजर रखे हुए है। वहीं ग्राम स्तर पर गठित टीमें गांवों में मौजूद रहकर ग्रामीणों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं। रातों को गांवों में ठीकरी पहरे भी लगाए जा रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा मुख्य प्वाइंटों पर निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। किसी भी मुश्किल हालात से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है।











