Dr Ambedkar Scholership : हरियाणा सरकार द्वारा एससी और ओबीसी कैटेगरी के मेधावी विद्यार्थियों के लिए 12 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद की जा रही है. सरकार की इस योजना का नाम डॉ. अंबेडकर मेधावी स्कॉलरशिप स्कीम है, जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे विद्यार्थियों के लिए यह योजना काफी कारगर सिद्ध होगी और उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने में आर्थिक सहायता मिल सकेगी. 31 जनवरी 2026 से पहले मेधावी छात्र इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि अनुसूचित जाति वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग से काफी बच्चे ऐसे हैं, जो रुपए नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई सुचारू नहीं रख पाते और बीच में ही पढ़ाई छोड़ जाते हैं. ऐसे विद्यार्थियों की सहायता के लिए सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. इस योजना के दायरे में केवल अनुसूचित जाति (SC) व ओबीसी (OBC) कैटेगरी के ही विद्यार्थी आते हैं.
देखें SC कैटेगरी के छात्रों को कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
अनूसचित जाति वर्ग के दसवीं कक्षा में शहरी क्षेत्र से पढ़कर 70 प्रतिशत अंक लेने वाले और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल से पढ़कर 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी. इसे अलावा 12वीं पास करने वाले शहरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 70 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 8 से 10 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलती है. ग्रेजुशन में शहरी क्षेत्र के छात्रों को 65 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को 60 प्रतिशत अंक लाने पर 9 से 12 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप की सुविधा मिल रही है.

ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को ये मिलेगी स्कॉलरशिप
ओबीसी वर्ग (A) कैटेगरी के अंतर्गत दसवीं क्लास में शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे. ओबीसी वर्ग (B) कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले दसवीं क्लास में शहरी क्षेत्र में 80 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी.
जनरल कैटेगरी के लिए ये है सुविधा
जनरल कैटेगरी के अंतर्गत दसवीं में शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलती है. इसके लिए विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए.
ये हैं आवेदन के लिए जरूरी कागजात
स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय पास की गई क्लास की मार्कशीट जरूरी है। जाति प्रमाण पत्र और हरियाणा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र जरूरी है. फैमिली आईडी, बैंक खाता, आधार कार्ड और इन्कम सर्टिफिकेट जमा करवाना अनिवार्य है.
इस पोर्टल पर होगा आवेदन
स्कॉलरशिप के लिए जो भी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, उसे 31 जनवरी 2026 से पहले https://saralharyana.gov.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.











