Donate Money in CM Relief Fund : जींद में नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पंजाब में ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने अपने एक माह के वेतन के अलावा नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों ने तीन लाख 22 हजार 101 रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (Donate Money in CM Relief Fund) में दी है।
पत्रकारों से बातचीत में डा. अनुराधा सैनी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हरियाणा के लोग और सरकार पंजाब के साथ खड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी से पंजाब और जम्मू कश्मीर को पांच- पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। जींद नगर परिषद के कर्मचारियों, अधिकारियों और पार्षदों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पंजाब में आई बाढ़ से वहां के लोगों को उभारने के लिए अपना योगदान जरूर दें। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि गोविंद सैनी, उप प्रधान प्रतिनिधि हरविंदर कौशिक, अकाउंट आफिसर सुरेंद्र सिंह, अकाउंटेंट अशोक सैनी, पार्षद सतीश हरियाणवी, पार्षद संजय मौजूद थे।
सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों पर 4.30 करोड़ होंगे खर्च (Donate Money in CM Relief Fund)
चेयरपर्सन ने बताया कि नगर परिषद शहर के सौंर्दयीकरण और विकास के 17 कार्यों पर चार करोड़ 30 लाख 45 हजार रुपये खर्च करेगी। बरसाती सीजन खत्म होने के साथ ही सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा। नगर परिषद की योजना में पंछी टावरों का निर्माण करना भी है। ताकि पक्षियों को उनके ठिकाने के साथ दाना पानी मिल सके।
उन्होंने लोगो से आसपास इलाके को स्वच्छ रखने की अपील भी की। ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। मलेरिया व डेंगू के अनुरूप मौसम को देखते हुए नगर परिषद की तरफ से फोगिंग भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो पशुओं को शहर की तरफ छोड़ जाते हैं, पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।











