Jind Lado Lakshmi Yojana List : जींद में 1.48 लाख महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, 16622 अविवाहित लड़कियां भी शामिल

On: September 10, 2025 1:54 PM
1.48 lakh women in Jind will get the benefit of Lado Laxmi Yojana, 16622 unmarried girls are also included

Join WhatsApp

Join Now

Jind Lado Lakshmi Yojana List : हरियाणा के जींद में सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट आ चुकी है। जींद जिले से इस योजना में 1 लाख 32 हजार विवाहित महिलाएं और 16 हजार से ज्यादा अविवाहित लड़कियां शामिल हुई हैं। फैमिली आईडी की इन्कम के आधार पर लाभार्थी महिलाओं का नाम सामने आया है।

परिवार पहचान प्राधिकरण हरियाणा सरकार के स्टेट कोआर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार आमजन तक योजनाओं (Jind Lado Lakshmi Yojana List) का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जींद जिले में 23 से 60 वर्ष की 1,12,310 विवाहित महिलाएं और 23 से 45 वर्ष की 16,622 अविवाहित लड़कियां प्रथम चरण की लाडो लक्ष्मी योजना पेंशन का लाभ प्राप्त करेंगी। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनके सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है।

सरकार ने 500 से ज्यादा योजनाओं (Jind Lado Lakshmi Yojana List) को आनलाइन कर दिया है, जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। अब पात्र व्यक्ति सीधे फैमिली आइडी के माध्यम से योजनाओं से जुड़ सकते हैं। इस पारदर्शी व्यवस्था के चलते लाभार्थियों को उनके खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए राशि भेजी जाती है। इसी कारण हरियाणा आज पूरे देश में डीबीटी से लाभ पहुंचाने में प्रथम स्थान पर है।

डा. सतीश खोला ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सिर्फ योजनाओं (Jind Lado Lakshmi Yojana List) से जोड़ने का ही माध्यम नहीं है, बल्कि यह सरकार को हर परिवार की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने में भी मदद करता है। इससे सरकार को यह समझने में आसानी होती है कि किस परिवार को किस योजना का लाभ मिलना चाहिए। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि न पर्ची की सरकार है न खर्ची की, बिना भेदभाव के समान रूप से नायब सैनी सरकार काम कर रही है।


Follow Us:

और पढ़ें

Jind hydrogen plant work completed hydrogen train update

Jind hydrogen plant : जींद में हाइड्रोजन प्लांट का काम पूरा, NOC बाकी, देखें कब से शुरू होगी हाइड्रोजन ट्रेन

Gyan Ganga centers will be opened in all the districts in Haryana

Gyan Ganga centers : हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे ज्ञान गंगा केंद्र, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जाएगा

Railway New Timetable Narwana Kurukshetra train new time list

नरवाना-कैथल-कुरुक्षेत्र रेल मार्ग पर ट्रेनों की टाइटेबल में बदलाव, देखें नई समयसारिणी, Railway New Timetable Narwana Kuruksherta

MHARI SADAK Application Usage Complaint Photo Solution Download Application

MHARI SADAK : एक क्लिक पर दर्ज होगी टूटी सड़कों की शिकायत और होगा समाधान, डाउनलोड करें म्हारी सड़क एप्लिकेशन, कैसे करें शिकायत, देखें पूरी डिटेल

Elderly Day Special Ajaib Singh, who won 35 medals in the fit race at the age of 79,

Elderly Day Special : 79 साल की उम्र में भी फिट, रेस में जीत चुके 35 मेडल, अजायब सिंह ने बताया सेहत का राज

Harayan weather update today weather aaj ka mausam

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, कल और परसों भी बारिश, जाने आगे का पूर्वानुमान

Leave a Comment