Haryana News : गांवों में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इसे लेकर सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है तो वहीं सरपंचों की भी जवाबदेही इस मामले में तय की गई है। ग्राम पंचायत (Haryana News) की जमीन पर कोई भी नया अवैध कब्जा नहीं हो, इसके लिए सरपंच को जवाबदेह बनाया जाएगा। पेंडिंग मामलों का शीघ्र समाधान, भविष्य में नए अतिक्रमण रोकने के लिए ठोस योजना और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाया जाएगा।
गुरुग्राम में डीसी अजय कुमार ने एसडीएम, डीडीपीओ, बीडीपीओ समेत पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मामलों में बेदखली के आदेश जारी हो चुके हैं और कोई स्थगन आदेश नहीं है, उनमें ग्राम पंचायतों को भूमि पर कब्जा दिलाया जाए। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सीएम घोषणा के अनुपालन में सरकार (Haryana News) को भेजे गए सभी मामलों में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो।
बैठक में HVCL के सेक्शन-7 और सेक्शन-13-A के तहत मामलों (Haryana News) की डाटा फीडिंग सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन पर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, सोहना के एसडीएम अखिलेश, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, डीडीपीओ नवनीत कौर और बीडीपीओ नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।











