Haryana weather update : चंडीगढ़। हरियाणा में आज यानि शुक्रवार को पांच जिलों पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल जिलों में बादलवाई के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा बाकी जिलों जींद, कैथल, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, चरखी दादरी, रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह और पलवल में मौसम पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर के बाद फिर से मानसून सक्रिय होगा.
हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ का कहना है कि 16 सितंबर के बाद हरियाणा में फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं, क्योंकि मानसून टर्फ श्रीगंगानगर, बाराबांकी, बरेली, देहरी, पुरुलिया, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. वहीं हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, इसके चलते नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों तथा हिमालय की तलहटी की तरफ चलेंगी. इसलिए हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है.
Haryana weather update : 16 के बाद किन इलाकों में हो सकती है बारिश
डॉ. मदनलाल खीचड़ के अनुसार 16 सितंबर के बाद हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत और सोनीपत में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बनेंगे. वहीं फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक, जींद, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और नूंह में नमी बढ़ेगी और छिटपुट बूंदाबांदी की आशंका रहेगी. हालांकि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
Haryana weather update : आज और कल ये रहेगा मौसम का मिजाज
हरियाणा में आज और कल कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, इनमें पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत और जींद जिले शामिल हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. अगले दो दिन 15 सितंबर तक इसी तरह से मौसम रहने की संभावना है. हरियाणा में इस मानसून सीजन में सामान्य से 44 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर और सबसे कम बारिश सिरसा जिले में हुई है.











