Jind-Julana News ; जींद में तीन दिन से बारिश नहीं होने के कारण राहत मिली है और खेतों में भरा बरसाती पानी कम होने लगा है। वहीं खेतों से सांप समेत दूसरे जहरीले जीव निकल रहे हैं और यह आबादी की तरफ घुस रहे हैं। जुलाना क्षेत्र के मालवी गांव में स्कूल तक पानी भरा हुआ है और पानी से स्कूल में सांप आ रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा हो गया है।
बता दें कि जिले (Jind-Julana News) के 279 गांवों के 14,907 किसान वीरवार शाम तक 95,905 एकड़ में नुकसान की शिकायत क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवा चुके हैं। जिले में जलभराव के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित गांव मालवी में तालाब ओवरफ्लो होने से पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (Jind-Julana News) के गेट तक पानी भरा हुआ है। विद्यार्थी अलग-अलग रास्तों से किसी तरह स्कूल में पहुंच रहे हैं। स्कूल में ज्यादातर स्टाफ रोहतक व अन्य स्थानों से आता है। स्टाफ सदस्य अपनी गाड़ी लेकर आते हैं। पानी में गाड़ियां खराब हो रही हैं। जिसको लेकर स्टाफ की तरफ से ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग को भी अवगत करवाया हुआ है। अब स्कूल के आगे भरे पानी से सांप भी निकलने लगे हैं। जिससे विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा की भी चिंता बढ़ गई है।

पंचायत व उच्च अधिकारियों को करवाया है अवगत
पीएम श्री राजकीय स्कूल मालवी की प्राचार्या अंजू गोयल ने कहा कि ज्यादा वर्षा होने से मालवी में खेतों में जलजमाव है और आबादी तक पानी भरा हुआ है। स्कूल के आगे तालाब है, जोकि ओवरफ्लो से दिक्कत आ रही है। जिसको लेकर पंचायत और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
विधायक विनेश फोगाट ने अधिकारियों को जल्द निकासी के दिए आदेश
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने वीरवार को गांव बराड़ खेड़ा, बुआना, खरेंटी, गढ़वाली, झमोला, करेला, मालवी और देवरड़ (Jind-Julana News) का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ नवीन सांगवान, सिंचाई विभाग के अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। दौरे के दौरान विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसानों की फसलें बचाई जा सकें।











