Jind Prachi Saini : हरियाणा के जींद की बेटी प्राची सैनी ने राष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी प्रतियोगिता में दो मेडल जीतकर हरियाणा का नाम चमकाया। प्राची सैनी ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं एकल इवेंट में सिल्वर मेडल कब्जाया। प्राची की उपलब्धि पर पूरे परिवार को गर्व है और घर में खुशी का माहौल है। प्राची के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 सितंबर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में नेशनल कैडेट (अंडर-17) आयु वर्ग की राष्ट्रीय तलवारबाजी (Fencing Championship) प्रतियोगिता चल रही है। इसमें प्राची सैनी ने टीम इवेंट में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और चंडीगढ़ की टीम को हराते हुए फाइनल मुकाबला जीता तथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इससे पहले हुए एकल मुकाबले में महाराष्ट्री की खिलाड़ी को हराकर प्राची सैनी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन फाइलन में जीत से वह चूक गई, इस कारण सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
Jind Prachi Saini : 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी प्राची सैनी
प्राची सैनी बचपन से ही फेंसिंग की प्रेक्टिस करती आ रही हैं। अब तक वह 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। प्राची के पिता प्रवीण सैनी बताते हैं कि उनकी बेटी 5 बार इंटरनेशनल लेवल पर वर्ल्ड चैंपियनशिप तथा एशिया चैंपियनशिप में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
प्राची खेल में इतनी तेज है कि अपनी उम्र के अलावा अपनी आयु वर्ग से उच्च आयु वर्ग में भी वह खेल कर जीत चुकी है। डीएवी स्कूल से पढ़कर फिलहाल प्राची खेलो इंडिया के बैनर तले गुजरात के अहमदाबाद में कोचिंग ले रही है। प्राची के प्राइमरी कोच दीपक और दिनेश ने बताया कि शुरुआत से ही प्राची ने काफी मेहनत की, जिसके बल पर ही उसने ये उपलब्धियां हासिल की हैं। प्राची की जीत पर परिवार के लोगों ने खुशी मनाई और मिठाई बांटी।













