Jind Julana fire youth burnt : जींद के जुलाना में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग को बुझाते समय छत गिर गई और युवक इसके नीचे दब गया। जलने और नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान भैंस भी आग में झुलसने से मारी गई।
घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है। जुलाना के जुलाना के वार्ड 13 निवासी दीपक के मकान में आग लग गई।
तूड़ी और भैंसों वाले कमरे में आग लगने के बाद भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई। दीपक के पड़ोस में रहने वाले साहिल समेत कुछ युवक आ गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। युवाओं ने सोचा कि छत को उखाड़ देते हैं, जिससे आग पर काबू पाने में आसानी रहेगी। छत को उखाड़ते समय छत गिर गई, क्योंकि आग के कारण छत पर लगी फट्टियां व कड़ी जल चुकी थी। इसमें छत पर मौजूद साहिल नीचे गिर गया और आग की लपटों के साथ-साथ मलबे के नीचे भी दब गया।

Jind Julana fire youth burnt : लैब टैक्नीशियन का कोर्स कर रहा था साहिल
करीब आधे घंटे बाद साहिल को बाहर निकाला गया और जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में झुलसने से भैंस की भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि साहिल महम से लैब टैक्नीशियन का कोर्स कर रहा था और तीन महीने बाद उसका कोर्स पूरा होना था। साहिल का एक बड़ा भाई भी है। साहिल के चाचा पंकज ने बताया कि फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई लेकिन करीब 45 मिनट के बाद गाड़ी पहुंची तथा आग पर काबू पाया जा सका।










