Sonipat Gurugram AC Bus timetable : हरियाणा में सोनीपत डिपो से गुरुग्राम के लिए रोडवेज की AC बस सर्विस शुरू हो चुकी है। इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। एसी बस में सफर करने पर 93 किलोमीटर के लिए केवल मात्र 80 रुपए ही किराया तय किया गया है। सोनीपत से गुरुग्राम के लिए द्वारका एक्सप्रेस वे पर यही बस एसी बस दौड़ती नजर आएगी। सोनीपत से IGI एयरपोर्ट तक 64 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।
काबिलेगौर है कि सोनीपत से गुरुग्राम (Sonipat Gurugram AC Bus timetable) के लिए एसी बस की टाइम टेबल और किराया सूची जारी की गई है। यह एसी बस दिल्ली ISBT की बजाय द्वारका एक्सप्रेस वे से होते हुए सीधे गुरुग्राम में एंट्री मारेगी। इसका समय सुबह 6 बजकर 30 मिनट निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलकर आठ बजे के करीब गुरुग्राम पहुंचा देगी। इससे पहले सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।

छह बसे चल रही लेकिन दिल्ली होकर जा रही
सोनीपत बस अड्डे से गुरुग्राम (Sonipat Gurugram AC Bus timetable) से होते हुए जयपुर के रूट पर यूं तो करीब छह बसें चल रही हैं लेकिन ये सभी बसें दिल्ली ISBT से होकर जाती हैं। ऐसे में यात्रियों का समय ज्यादा लग जाता है। साढ़े छह बजे वाली बस द्वारका एक्सप्रेस वे से होकर जाएगी और सीधे गुरुग्राम पहुंचाएगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। किराया भी कम लगेगा। नौकरीपेशा लोगों, रोजाना सफर करने वाले कामकाजी लोगों के लिए भी यह सुविधाजनक साबित होगी।
नवरात्र में श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ (Sonipat Gurugram AC Bus timetable)
नवरात्र के दौरान गुरुग्राम स्थित माता शीतला देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सोनीपत से भी श्रद्धालु नवरात्रि में माता शीतला देवी के दर्शन के लिए गुरुग्राम जाते हैं। इन श्रद्धालुओं को भी सीधी बस सेवा से काफी सुविधा होगी।











