Faridabad to Amritser Bus Service Start : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से अमृतसर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब तक ये यात्री ट्रेन से ही अमृतसर की तरफ जा पाते थे लेकिन अब अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा भी मिलेगी। अब जो यात्री ट्रेन का सफर नहीं करना चाहते, वह इस सीधी बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
बल्लभगढ़ रोडवेज बस स्टैंड (Faridabad to Amritser Bus Service Start) डीआई नरेंद्र राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस प्रतिदिन सुबह 6 बजे अमृतसर के लिए निकलेगी, जो दिल्ली के आईएसबीटी, पानीपत, अंबाला, कुरुक्षेत्र, लुधियाना और जालंधर होते हुए अमृतसर तक जाएगी। वहां से अगले दिन सुबह 6 बजे बल्लभगढ़ की तरफ वापसी होगी।

किराए में छूट
बल्लभगढ़ से अमृतसर तक 13 घंटे के करीब का समय लंबा जरूर है लेकिन बस में अच्छी खासी सवारियां जाती हैं। बीच-बीच में बस को खाने-पीने, शौच आदि जाने को लेकर रोका भी जाता है। यह बस सामान्य सेवा के तहत चलाई जा रही है लेकिन सुविधाओं की कमी नहीं है।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए इसमें छूट का प्रावधान है, जिसके तहत तीन साल से 12 साल तक के बच्चों का आधा किराया लगता है। 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग जिनका हैप्पी कार्ड बना हुआ है, उन्हें भी छूट दी जाती है। 65 साल के बुजुर्गों के लिए तो आधा किराया ही तय किया गया है। गरीब और बीपीएल परिवारों के लिए बनाए गए हैप्पी कार्ड पर भी काफी रियायतें मिल रही हैं। यात्रियों को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है।
बल्लभगढ़ से अमृतसर (Faridabad to Amritser Bus Service Start) तक का किराया 660 रुपये निर्धारित किया गया है। इस बस से अमृतसर की तरफ व्यापार के उद्देश्य से जाने वाले, स्वर्ण मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर घूमने जाने वालों के लिए यह बस बेहतर सेवा सिद्ध होगी। बल्लभगढ़ के लोगों को ट्रेन की टिकटों की मारामारी से निजात मिलेगी।











