Kapil’s dead body reach Jind : अमेरिका से 10 दिन बाद जींद पहुंचा कपिल का शव, गोली मार अमेरिकी नागरिक ने की थी हत्या

On: September 15, 2025 5:41 PM
Kapil's dead body reaches Jind: Kapil's body reached Jind 10 days after leaving America, he was shot dead by an American citizen

Join WhatsApp

Join Now

Kapil’s dead body reach Jind : जींद के बराह कलां गांव निवाासी 26 वर्षीय युवक कपिल की अमेरिका में छह सितंबर को अमेरिकी द्वारा गोली मार कर हत्या के 9 दिन बाद कपिल का पार्थिव शरीर आज उसके गांव बराह कलां में पहुंचा। गांव में कपिल के शव का अंतिम संस्कार किया गया। काफी लोग कपिल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गौरतलब है कि जींद के बराह कलां का कपिल साल 2022 में अमेरिका गया था। डंकी रूट के जरिए मेक्सिको की दीवार फांदकर अमेरिका में कूदा और वहां गिरफ्तारी हुई और वहां पर केस चलाकर रहने लगा था। वर्तमान में वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के एलए शहर में फ्लिपकार्ट के स्टोर पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था।

6 सितंबर को कपिल स्टोर पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था। तभी अमेरिकी मूल का व्यक्ति उसके स्टोर के पास आया। अमेरिकी व्यक्ति सड़क पर ही पेशाब करने लगा, तो कपिल ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। तभी अमेरिकी ने कपिल पर पिस्टल निकालकर कई गोलियां दाग दी। इसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई।

इसके बाद हमलावर वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल भी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपिल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। अमेरिका में कपिल की मौत के बाद उसके शव को इंडिया लाने की प्रोसेसिंग शुरू की गई।

यारी इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से अमेरिका में उसकी कागजी कार्रवाई को पूरा करवाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया और करीब 9 दिन के बाद उसका शव सोमवार को गांव में पहुंचा। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कपिल के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

कपिल की मां और पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरा गांव उसके अंतिम संस्कार में पहुंचा था। बराह कलां गांव के सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला है।


Follow Us:

और पढ़ें

Jind hydrogen plant work completed hydrogen train update

Jind hydrogen plant : जींद में हाइड्रोजन प्लांट का काम पूरा, NOC बाकी, देखें कब से शुरू होगी हाइड्रोजन ट्रेन

Gyan Ganga centers will be opened in all the districts in Haryana

Gyan Ganga centers : हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे ज्ञान गंगा केंद्र, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जाएगा

Railway New Timetable Narwana Kurukshetra train new time list

नरवाना-कैथल-कुरुक्षेत्र रेल मार्ग पर ट्रेनों की टाइटेबल में बदलाव, देखें नई समयसारिणी, Railway New Timetable Narwana Kuruksherta

MHARI SADAK Application Usage Complaint Photo Solution Download Application

MHARI SADAK : एक क्लिक पर दर्ज होगी टूटी सड़कों की शिकायत और होगा समाधान, डाउनलोड करें म्हारी सड़क एप्लिकेशन, कैसे करें शिकायत, देखें पूरी डिटेल

Elderly Day Special Ajaib Singh, who won 35 medals in the fit race at the age of 79,

Elderly Day Special : 79 साल की उम्र में भी फिट, रेस में जीत चुके 35 मेडल, अजायब सिंह ने बताया सेहत का राज

Harayan weather update today weather aaj ka mausam

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, कल और परसों भी बारिश, जाने आगे का पूर्वानुमान

Leave a Comment