Haryana Roadways Kilometer Bus Attack : हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किलोमीटर स्कीम की बस पर हमले का मामला सामने आया है। दरअसल जींद से चंडीगढ़ जा रही किलोमीटर स्कीम की बस पर बिना नंबर प्लेंट की इटियोश गाड़ी सवार कुछ युवकों ने पथराव किया। इसमें एक ईंट बस के ड्राइवर साइड के शीशे पर भी जा लगी और ड्राइवर बाल-बाल बच गया। दूसरे यात्रियों की भी जान पर बन आई।
गाड़ी सवार युवकों ने काफी दूर तक रोडवेज बस का पीछा भी किया और ड्राइवर-कंडक्टर को गंदी गालियां दी। रोडवेज बस को रोकने पर गाड़ी सवार युवक वहां से भाग गए। घटना के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।
मामले के अनुसार बुधवार को सुबह साढ़े 9 बजे किलोमीटर स्कीम की बस जींद बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। बस अड्डे से निकलते ही गाड़ी सवार युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया और ऊंची आवाज में गालियां निकालने लगे। बस जब फ्लाईओवर पर चढ़ने लगी तो गाड़ी सवार युवकों ने फ्लाईओवर के नीचे से गाड़ी दौड़ाकर आगे खड़ी कर दी और ईंटें बस की तरफ फेंक कर मारी।
Roadways Kilometer Bus Attack : दूसरी बस से भेजा यात्रियों को चंडीगढ़
इनमें एक ईंट ड्राइवर के आगे शीशे पर लगी। जैसे ही बस को रोका गया तो गाड़ी सवार वहां से भाग खड़े हुए। गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी। इसके बाद बस को सिविल लाइन पुलिस थाना में ले जाया गया और यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।
बस में बैठी कांग्रेस नेत्री ने बनाई वीडियो
इस बस में जींद से चंडीगढ़ जा रही कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष पूनम चौहान ने इस मामले की वीडियो बना ली। वीडियो बनाते हुए पूनम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को इस आतंक में अपना जन्मदिन मुबारक हो। बीजेपी सरकार में गुंडाराज है।
पूनम चौहान ने गाड़ी की वीडियो बनाते हुए कहा कि ये गाड़ी जो आप देख रहे हैं, इन्होंने हमारी बस पर हमला कर दिया। पत्थर और ईंटे बरसाई हैं। इससे सवारियों को चोटें लगी हैं। बस में बहन बेटियां भी है। साथ ही दूसरे यात्री कहते सुनाई दे रहे हैं कि बस को थाने में ले जाओ। गाड़ी वाले गालियां निकाल रहे हैं।
पूनम चौहान ने कहा कि ये गाड़ी वाले लोग रास्ते में बस को जबरदस्ती रूकवा रहे थे। ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो बस को ईंट मारकर शीशे तोड़ दिए। सवारियों को भी ईंट लगी। ये है बीजेपी का गुंडाराज।
बिना नंबर प्लेट की थी गाड़ी
बताया जा रहा है कि टियागो गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी। बस किलोमीटर स्कीम की है, जिसका नंबर HR 56 बी 0918 है। किलोमीटर स्कीम की बसें रोडवेज द्वारा प्राइवेट संचालकों से प्रति किलोमीटर के हिसाब से निश्चत किराए पर हायर की गई बसें होती हैं। इनमें ड्राइवर प्राइवेट बस ऑपरेटर का होता है जबकि कंडक्टर सरकारी होता है।











