Fort Renovation : हरियाणा के जींद में पुराने और जर्जर हालत में खड़े एतिहासिक किलों का जीर्णोद्धार यानि रेनोवेशन होने जा रहा है। सेवा पखवाड़े के तहत जिला के किलाजफरगढ़ व सफीदों किला के जिर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास वर्चुअल तरीके से विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरंविंद शर्मा ने नारनौल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से किया। जिला स्तर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सफीदों व किलाजफरगढ़ के ऐतिहासिक किलों के जिणोद्धार व सौंदर्यीकरण के कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक धरोहरों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेवा पखवाड़े के तहत पर्यटन विभाग द्वारा जिला के दो ऐतिहासिक धरोहरों का जिर्णोद्धार व सौंदर्यकरण (Fort Renovation) किया जाएगा। किलाजफरगढ के किले पर लगभग पांच करोड़ 53 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार सफीदों के किले पर करीब छह करोड़ 78 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की सभी ऐतिहासिक धरोहरों को सरंक्षित रखा जाए, ताकि आने वाली पीढियां अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकें। इन लुप्त हो रही ऐतिहासिक धरोहरों का जिर्णोद्धार तथा सौंदर्यकरण (Fort Renovation) करके इन्हें पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। इन धरोहरों के जिर्णोद्धार कार्य में पारंपरिक तरीकों से सामग्री का उपयोग करके संरचनात्मक मूल्यांकन कर जरूरत अनुसार सुदृढ़ किया जाएगा।
चूना-आधारित मोर्टार और स्थिरीकरण तकनीकों का उपयोग करके दीवारों की मरम्मत की जाएगी। क्षतिग्रस्त चूने के प्लास्टर को हटाकर पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके दोबारा लगाया जाएगा, इसके अलावा क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत कर उसे मूल रूप से मेल खाती सामग्री में बदला जाएगा। इन दोनों धरोहरों में (Fort Renovation) आवश्यक सुविधाएं शौचालय, बेंच, छायादार क्षेत्र स्मारक में भी लाइट व्यवस्था, सुरक्षा के लिए ग्रिल, चारों तरफ की दीवार का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर एचएसआरडी के कार्यकारी अभियंता शशांक, प्रवीण परूथी मौजूद रहे।











