Haryana Roads Repairing : हरियाणा में बारिश के सीजन के बाद टूटी सड़कों की दोबारा से रिपयेरिंग होगी। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने आदेश जारी कर दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के 19 जिलों में 4 हजार 227 सड़कें इस समय खस्ता हालत में हो चुकी हैं। कुछ सड़कें पहले ही टूटी हैं और बाकी सड़कें अब बारिश के सीजन में टूट गई तथा बह गई। अब इन सभी सड़कों की नए सिरे से रिपेयरिंग होगी।
इनमें नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, ग्रामीण लिंक मार्ग की सड़कें शामिल हैं। इस पर 4 हजार 827 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणवीर गंगवा लगातार इस मामले को लेकर रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं। मंत्री ने सख्त आदेश दिए हैं कि दिसंबर से पहले ये सभी सड़कें पूरी तरह से ठीक कर दी जाएं।
Haryana Roads Repairing : देखें किस विभाग की कितनी सड़कें टूटी
हरियाणा में बारिश के सबसे ज्यादा 2285 सड़कें लोक निर्माण विभाग की टूटी हैं। इन टूटी सड़कों की लंबाई करीब 3854 किलोमीटर है। इसके बाद HSVP यानि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 549 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनकी लंबाई 189 किलोमीटर है। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की 1360 किलोमीटर लंबी 498 सड़कें टूटी पड़ी हैं। HSRDC की 148 किलोमीटर लंबी 272 सड़कें टूटी पड़ी हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 347 सड़कें टूटने का ब्यौरा है। इनकी लंबाई 370 किलोमीटर है।
Haryana Roads Repairing : ग्रामीण क्षेत्र की ये सड़कें टूटी हैं
ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी टूटी पड़ी है। इनमें पंचायत एवं विकास विभाग में 276 सड़कें खराब हुई है, जिनकी लंबाई 691 किलोमीटर है। अम्बाला में लोक निर्माण विभान को 9. एच.एस.ए.एम.बी. की 2 और शहरी निकाय विभाग की 7 सड़कें ठीक होंगी। इसी तरह से भिवानी में 32. चरखी दादरी में 5, फरीदाबाद में 20. फतेहाबाद में 22, गुरुग्राम में 22. हिसार में 35, झज्जर में 14, जींद में 21, कैथल में 18, करनाल में 37, कुरुक्षेत्र में 27, महेंद्रगढ़ में 1 महेंद्रगढ़ में 13, नूंह मैं 7. पलवल में 13, पंचकूला में 9, पानीपत में 12, रेवाड़ी में 8, रोहतक में 12, सिरसा में 11, सोनीपत में 14 और यमुनागनर में 34 सड़कों को ठीक करने का काम सेवा पखवाडा में ही किया जाएगा











