Jind Firecrackers raid : हरियाणा के जींद में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने भिवानी रोड स्थित शर्मा नगर से अवैध विस्फोटक सामग्री की खेप बरामद करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है।
डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज चंद्रपाल ने बताया कि शनिवार को डिटेक्टिव स्टाफ टीम एएसआइ राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि भिवानी रोड स्थित शर्मा नगर में एक गोदाम में अवैध पटाखे व बम बड़ी मात्रा में जमा किए गए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपित जींद निवासी सुनील के कब्जे से कुल 353 किलो 500 ग्राम अवैध पटाखे व विस्फोटक सामग्री बरामद की।
बरामद माल में अलग- अलग तरह के पटाखे, बम व आतिशबाजी सामग्री शामिल है। जिसे आरोपित बिना किसी परमिट व लाइसेंस के गोदाम में जमा कर बेचने का काम कर रहा था। आरोपित के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Jind Firecrackers raid : पटाखों की बिक्री पर है रोक
जिले में पटाखों की बिक्री पर रोक है। दीवाली नजदीक है, ऐसे में दुकानदारों ने पटाखों का स्टाक करना शुरू कर दिया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते हर साल जिले में दीवाली पर आतिशबाजी पर रोक लगाई जाती है। इसके बावजूद दीवाली के मौके पर रात को जमकर आतिशबाजी होती है।












