Jind Roads Construction : जींद जिले में बरसाती सीजन के बाद जिले में सड़कों के सुधारीकरण का काम शुरू हो गया है। रविवार को भाजपा विधायक रामकुमार गौतम (MLA Ramkumar Gautam) ने गांव सरना खेड़ी में सफीदों विधानसभा क्षेत्र की 20 करोड़ 48 लाख 54 हजार रुपये की लागत से 37 किलोमीटर लंबी आठ विभिन्न सड़कों के विशेष मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
तीन करोड रुपये से अधिक की लागत से सफीदों रोड से डिडवाड़ा तक सड़क, 59.66 लाख रुपये की लागत से खरकगादियां से तेल्ली खेड़ा तक, दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से निम्नाबाद से खातला सड़क, 58.84 लाख रुपये की लागत से बागडू से राजा वाली सड़क, लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से हरिगढ़ से रामनगर सड़क, दो करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पानीपत-सफीदों (Panipat safidon road)रोड से भुसलाना, आठ करोड़ 57 लाख रुपये से हाट से भंभेवा सड़कों की विशेष मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास विधायक ने किया।
लड़कियों के कॉलेज के भवन का भी होगा निर्माण
दो करोड़ सात लाख रुपये से रामपुर से सिंघाना तक की सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आठ करोड़ रुपये की लागत से सफीदों नर्सिंग कालेज (Safidon nursing college)की नई बिल्डिंग का निर्माण का कार्य किया जाएगा। जामनी गांव में लड़कियों के कालेज के नए भवन (Jind Roads Construction) का निर्माण भी किया जाएगा। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि सफीदों की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
क्षेत्र के नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। जो टेंडर अलाट हो गए हैं, उनका काम समयबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाए।
2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना होगा पूरा : रामकुमार गौतम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है, 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। इस सपने को साकार करने के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना बहुत जरूरी है। यह परियोजनाएं उस विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर गांव के सरपंच रमेश भारद्वाज, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, जिला पार्षद रामफल कश्यप, पूर्व सरपंच ईश्वर दत्त गौतम, धनपत दास छापर, विनोद कौशल पूर्व सरपंच रिटोली, रोहतास शर्मा, रामपाल मोरखी मौजूद रहे।
लोक निर्माण विभाग की 156 किलोमीटर सड़क का होगा पैचवर्क
जींद : प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन ने सड़कों के सुधारीकरण के लिए सूची बनाई है। किस विभाग की कितनी सड़कों की मरम्मत और कितनी सड़कों को दोबारा बनाया जाना है। इसके प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जिले में नई सड़क निर्माण के ज्यादा कार्य नहीं हैं। जो सड़कें शामिल हैं, उनमें ज्यादातर में मरम्मत के काम होने हैं।
Jind Roads Construction : PWD की 156 किलोमीटर लंबी सड़कों पर होगा पैचवर्क
लोक निर्माण विभाग की लगभग 780 किलोमीटर की सड़क है। जिनमें से 156 किलोमीटर पर पेचवर्क किया जाएगा। मार्केटिंग बोर्ड की कुल 15 किलोमीटर की नौ सड़कें हैं। HSIIDC की नरवाना उपमंडल में लगभग साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। इन सभी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य चल रहा है। जींद शहर में विभिन्न विभागों द्वारा भी पैचवर्क करके गड्ढे भरे जा रहे हैं।











