Jind Child Death suspected : जींद शहर के दड़ा मोहल्ले में एक दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई। बच्ची का शव मकान से कुछ ही दूर मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और शव को कंबल में लपेट कर इसके ऊपर ईंट रखी गई थी। बच्ची के शव को अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी दीपक की पत्नी प्रीति अपने चार वर्षीय बेटे और दो वर्षीय बेटी साधना के साथ अपराही मोहल्ले में दड़ा के पास रह रही थी। प्रीति लोगों के घरा में झाडू पोंछा लगाने का काम करती है। सोमवार दोपहर को खेलते समय दो वर्षीय साधना अचानक गायब हो गई। स्वजनों ने तलाशा तो घर के नजदीक ही कंबल में साधना का शव लिपटा पड़ा था। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।
Jind Child Death : पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
साधना को नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर प्रीति अपनी बेटी के शव को लेकर बिना पोस्टमार्टम कार्रवाई के ही घर ले गई। तभी पुलिस को सूचना मिली तो डायल 112 और शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर वापस नागरिक अस्पताल लाई। बच्ची की संदिग्ध मौत को देखते हुए अब मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
हालांकि बच्ची की मां ने तो कुछ बयान नहीं दिया। पड़ोसियों ने ही बताया कि बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पड़ोसियों के अनुसार इससे पहले भी बच्ची दो-तीन बार गायब हो चुकी है लेकिन तब सही सलामत मिल गई थी। डीएसपी संदीप कुमार का कहना है कि बच्ची के शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।












