Haryana Ring Road : केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में सड़कों का जाल बिछाया गया है। चारों तरफ नेशनल हाईवे निकाले जा रहे हैं तो वहीं शहर में जाम की स्थिति से बचाने को लेकर शहर के ऊपर को रिंग रोड भी बनाए जा रहे हैं, ताकि लंबे रूट वाले वाहन चालकों को शहर के अंदर जाने की बजाय बाहर रिंग रोड से ही जाम मुक्त सुविधा दी जा सके। प्रदेश में इस समय कई शहरों में रिंग रोड के प्रोजक्ट चल रहे हैं।
हिसार जिले में भी 4 किलोमीटर लंबा रिंग रोड (Hisar Ring Road) बनेगा। इसे लेकर सरकार द्वारा जल्द ही जमीन एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो वहीं इसकी डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट (DPR) बनकर तैयार हो चुकी है। इस डीपीआर को स्वीकृति के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुख्यालय भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही जमीन एक्वायरिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक करीब आठ गांवों की जमीन से होते हुए यह रिंग रोड गुजरेगा।
Haryana Ring Road : रिंग रोड प्रोजक्ट पर खर्च होंगे 3 हजार करोड़ रुपए
NHAI द्वारा इस रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा और इस पर 3 हजार करोड़ रुपए करीब राशि खर्च होने का अनुमान है। चार किलोमीटर लंबे रिंग रोड के बनने के बाद वाहन चालकों को हिसार के अंदर से गुजरने की बजाय बाहर रिंग रोड से ही होकर दूसरे शहरों की तरफ रास्ता मिल सकेगा।
हिसार में बनने वाला यह रिंग रोड (Ring Road Hisar) देवा गांव से शुरू होगा और नेशनल हाईवे नंबर 52 पर तलवंडी राणा के पास जाकर खत्म होगा। इतना ही नहीं, इस रूट से जुड़े गांवों को नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-52 से सीधा कनेक्शन भी मिलेगा, जिससे विकास की गति को पंख लगेंगे और भविष्य में उद्योग विकसित होने की प्रबल संभावना बनेगी।
Haryana Ring Road : इन गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
रिंग रोड हिसार के जिन 8 गांवों से होकर गुजरेगा, उनमें कैमरी, भगाना, लाडवा, मैय्यड़, खरड़, नियाणा, मिर्जापुर और धांसू गांव शामिल हैं। रिंग रोड के लिए इन गांवों की जमीन एक्वायर होने के बाद यहां जमीनों के रेट आसमान छूने का काम करेंगे। लाखों की जमीन करोड़ों के भाव हो जाएगी। इससे आसपास के किसानों को इसका फायदा मिल सकता है।











