MATA MANSA DEVI : हरियाणा में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अब मासिक के साथ-साथ वार्षिक पास की भी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए 31 हजार रूपए में एक साल का पास बन सकेगा, जिसके बाद पास के आधार पर श्रद्धालु माता के मंडप दर्शन कर सकेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने इसकी मंजूरी दे दी है।
बता दें कि पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर (MATA MANSA DEVI Panchkula) में श्रद्धालुओं के लिए एक महीने का पास जारी किया जाता है। फिलहाल मंडप दर्शन के लिए श्राइन बोर्ड के पास 400 रुपए एक दिन के हिसाब से और 5100 रुपए में एक महीने के पास की सुविधा उपलब्ध थी।
अब सीएम नायब सिंह सैनी ने वार्षिक पास के लिए भी मंजूरी दे दी है और इसके लिए श्रद्धालुओं को 31 हजार रुपए काउंटर पर जमा करवाने होंगे। जिस दिन से पास जारी किया जाएगा, उससे एक साल तक माता का मंडप दर्शन कर सकेंगे।
MATA MANSA DEVI Panchkula : नवरात्रों में पास के ये हैं आंकड़े
अब तक 1300 से ज्यादा श्रद्धालु 100 रुपए के सुगम दर्शन का पास खरीद चुके हैं तो वहीं 800 के करीब श्रद्धालु 500 रुपए प्रतिदिन मंडप दर्शन का पास खरीद चुके हैं। दो श्रद्धालुओं द्वारा 5100 रुपए रोजाना मंडप दर्शन का पास खरीदा गया है। दर्शन के लिए 100 का रुपए का एक दिन का पास श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है। अगर श्रद्धालु महीने के बीच में भी पास बोर्ड से जारी करवाते हैं तो पास उस पास की वैलिडिटी उसी महीने के अंतिम दिन तक की ही होगी।













