Tehsildar Transfer List : हरियाणा सरकार द्वारा बड़े स्तर पर नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर किया गया है। रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट द्वारा जारी की गई लिस्ट में 89 तहसीलदार व नायब तहसीलदार, जो सालों से एक ही जगह पर जमे बैठे थे, उन्हें दूसरी जगह ट्रांसफर कर भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सरकार को तहसीलों में करप्शन की शिकायतें लगातार मिल रही थी। पिछले दिनों सीआईडी (CID Report) से भी इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें CID द्वारा करीब 47 भ्रष्ट तहसीलदारों की लिस्ट सरकार को सौंपी थी। इसके बाद सरकार ने बड़े स्तर पर एक्शन लेते हुए तहसीलदारों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। हालांकि बताया जा रहा है कि इतने बड़े स्तर पर पहली बार तहसीलदारों (Tehsildar Transfer List) के तबादले हुए हैं।
जींद की पिल्लूखेड़ा और उचाना तहसील के अलावा कैथल, हिसार, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, नारनौल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक जिलों की 89 तहसीलें शामिल हैं। इनमें टोहाना तहसीलदार रोहित कौशिक को बल्लभगढ़ ट्रांसफर किया गया है। सफीदों तहसीलदार संजय कुमार को सफीदों के अलावा पिल्लूखेड़ा का चार्ज दिया गया है तो वहीं नरवाना के तहसीलदार को जुलाना भेजा गया है।
Tehsildar Transfer : सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल के तहसीलदारों के भी ट्रांसफर
सिरसा के तहसीलदार को घोड़ीवाला ट्रांसफर किया गया है। उचाना के तहसीलदार सुरेश कुमार को हांसी ट्रांसफर किया गया है। बवानी खेड़ा तहसीलदार को रतिया तो फतेहाबाद के तहसीलदार को बवानी खेड़ा, सिरसा के तहसीलदार को डबवाली, भट्टू कलां के तहसीलदार को सोनीपत ट्रांसफर किया गया है। फतेहाबाद के तहसीलदार आशीष कुमार को अंबाला कैंट, पलवल के तहसीलदार अजय को तिगांव ट्रांसफर किया गया है। आदमपुर के तहसीलदार अजय को आदमपुर के साथ बालसमंद का चार्ज दिया गया है।
दादरी के तहसीलदार अजय मलिक को धारूहेड़ा भेजा गया है। बहादुरगढ़ के तहसीलदार को टोहाना, भिवानी के तहसीलदार अंकित को लोहारू, रतिया के तहसीलदार अशोक कुमार को तोशाम, हांसी के तहसीलदार दयाचंद को दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया है। बरवाला के तहसीलदार हरविंदर को कैथल ट्रांसफर किया गया है। अलेवा के तहसीलदार हरिश्चंद्र को ऐलनाबाद भेजा गया है, कैथल के तहसीलदार जोगिंदर धनखड़ को मतलोढा, नारनौल के तहसीलदार करण सिंह को दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया है।
Tehsildar Transfer : रोहतक, सोनीपत, नूंह के तहसीलदारों के भी तबादले
रनिया के तहसीलदार लोकेश को रनिया के अलावा नाथूसरी चोपटा का चार्ज दिया गया है। हिसार के तहसीलदार नवदीप सिंह की तो उन्हें मातनहेल ट्रांसफर किया गया है और नूंह के तहसीलदार नरेंद्र को वजीराबाद भेजा गया है तथा महेंद्रगढ़ के तहसीलदार निशा को अटेली ट्रांसफर किया गया है। नारनौंद के तहसीलदार को दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया है। रोहतक के तहसीलदार प्रमोद को लाखनमाजरा, सोनीपत के तहसीलदार रघुवीर सिंह को सलाहवास, पिल्लूखेड़ा के तहसीलदार रणवीर सिंह को नरवाना, डबवाली के तहसीलदार रवि कुमार को इंद्री, बरवाला तहसीलदार रविंद्र शर्मा को बरवाला के अलावा हिसार का चार्ज दिया गया है।
यहां देखें Tehsildar Transfer List 2025 लिस्ट















