Jind Lado Lakshmi Yojna Data : जींद में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का ऐप वीरवार को लांच हुआ। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम जींद के नागरिक अस्पताल में हुआ। जिला में कुल एक लाख 48 हजार पात्र महिलाएं हैं। इनमें से एक लाख 32 हजार महिलाएं विवाहित व 16 हजार अविवाहित हैं। ऐप लांच होने के साथ ही महिलाओं का पंजीकरण भी शुरू हो गया है।
शाम पांच बजे तक जिला में 220 महिलाओं ने पंजीकरण किया था। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जींद (JIND) के भाजपा विधायक व डिप्टी स्पीकर की जगह उनके प्रतिनिधि राजन चिल्लाना कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा जन सेवा के सरकार चलती है। प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को इस योजना से सीधा लाभ होगा। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रदर्शनी व स्वास्थ्य जांच का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं के 91 प्रकार के टेस्ट किए गए। DC मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि योजना से पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह (Lado Lakshmi Yojna) मिलेंगे। इस योजना में पात्र महिलाओं की आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और वह परिवार हरियाणा का स्थायी निवासी हो या पिछले 15 वर्षों से हरियाणा में रह रहा हो। इस योजना का लाभ 23 वर्ष या उससे अधिक की महिलाएं उठा सकती है।
Jind Lado Lakshmi Data : एक ही परिवार की एक से अधिक महिलाएं भी होंगी योजना की पात्र
विशेष बात है कि एक ही परिवार की एक से अधिक महिलाएं भी इस योजना की पात्र होगीं। जो महिलाएं किसी अन्य पेंशन या वित्तीय सहायता योजना का लाभ ले रही है वे इस योजना की पात्र नहीं होगीं। योजना का आवेदन केवल लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। जो एंड्राइड और आइफोन दोनों पर उपलब्ध है। आवेदन के समय आधार कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र, आय संंबंधित जानकारी, बैंक खाता विवरण देना अनिवार्य है। इस योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 भी जारी किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर के साथ- साथ सभी उपमंडलों में पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि राजन चिल्लाना ने कहा कि कोई देश व राज्य तभी (Lado Lakshmi Yojna) महान बन सकता है, जब उस देश की नारी शिक्षित, आर्थिक रूप से सुदृढ, आत्मनिर्भर होगी और सभी के द्वारा नारी का सम्मान किया जाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नारी के उत्थान के लिए बेटी के जन्म से लेकर जीवन के हर पडाव के लिए अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है।
Jind Lado Lakshmi Data : पांच लाख रुपए तक के लोन की सुविधा
इन योजनाओं के माध्यम से नारी के समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए मौजूदा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर (Gas Silender) वितरित किए जा रहे है। राशन डिपो में भी महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण दिया गया है। महिला स्वयं सहायता समूह को पांच लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अनेकों पुरस्कार वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन डाॅ. सुमन कोहली, डा. शदफ माजिद, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन डा. पाले राम, डा. रमेश पांचाल, डा. गौरव पूनिया, डिप्टी स्पीकर के निजी सचिव मोहित कुमार, अमन अरोड़ा मौजूद रहे।
Jind Lado Lakshmi Data : मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के लाभार्थियों को वितरित की एफडी
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के लाभ पात्रों को एक लाख 25 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई। जिला के कुल 120 लाभार्थियों के खाते में एक लाख 25 हजार रुपये की धनराशि पहले जारी की जा चुकी है। आज उन्हें एक लाख 25 हजार रुपये की एफडी दी गई है जोकि तीन वर्ष पूरा होने पर उसकी धनराशि बैंक खाते में चली जाएगी। आज कार्यक्रम में डीसी मोहम्मद इमरान रजा व राजन चिल्लाना द्वारा गुरविंद्र कौर, ममता रानी, भावना, साहिल तथा सोनू को एफडी प्रदान की गई।
70 साल से ऊपर की महिलाओं को वितरित किए आयुष्मान कार्ड
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने 70 साल से ऊपर की तीन बुजुर्ग महिलाओं कृष्णा देवी, फूलपति तथा शारदा को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। सरकार की योजना के अनुसार लाभपात्र सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। योजना का लाभ सरकारी तथा पैनलबद्ध अस्पतालों में लिया जा सकता है।











