Ujhana Village Gram Panchayat : प्रदेश सरकार द्वारा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेवा अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पलवल जिला के खंड पिरथला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।
कार्यक्रम में उन ग्राम पंचायतों को आमंत्रित किया गया, जिसमें स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई। हर जिला से एक ग्राम पंचायत को चुना गया। जिला जींद से ग्राम पंचायत उझाना (Ujhana Village) को स्वच्छ ग्राम सम्मान के लिए चुना गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उझाना के सरपंच सुनील मलिक ने हिस्सा लिया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने सरपंच सुनील मलिक को स्वच्छता एवं सामुदायिक सहभागिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वच्छ ग्राम सम्मान से सम्मानित किया।
सरपंच सुनील मलिक (Sunil Sarpanch Ujhana) ने यह सम्मान मिलने पर गांव के स्वच्छता दूतों व ग्रामीणों को बधाई दी, क्योंकि उन्होंने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी विशेष भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को आगे भी बरकरार रखा जाएगा और गांव को प्रदेश में नंबर एक स्वच्छ बनाया जाएगा।











