Haryana Famous Ramleela Rohtak : रामलीला मंचन में अब तक आपने राम-सीता को पति-पत्नी के रूप में देखा होगा, लेकिन हरियाणा के रोहतक की नेक कुकारा रामलीला कमेटी इस परंपरा को अलग ही रंग में निभा रही है। यहां राम और सीता असल जिंदगी में भाई-भाई हैं और यह अनोखी जोड़ी पिछले कई वर्षों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।
बता दें कि गांधी कैंप में चल रही रामलीला में एक तरफ टोनी शर्मा हैं, जो बीते 17 वर्षों से सीता माता की भूमिका निभा रहे हैं, और दूसरी ओर उनका बड़ा भाई सन्नी शर्मा, जो पिछले 5 वर्षों से भगवान राम की भूमिका निभा रहा है। मंच पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री ऐसी कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और मंच के पीछे ये हैं दो सगे भाई! टोनी शर्मा सिर्फ सीता नहीं, बल्कि इस रामलीला के डायरेक्टर भी हैं। मंचन की हर बारीकी पर नजर रखते हैं, संवादों से लेकर कॉस्ट्यूम तक सब कुछ उन्हीं की देखरेख में होता है।
Haryana Famous Ramleela Rohtak : जानिए रोचक बातें
पेशे से सेल्स मैनेजर टोनी दिनभर नौकरी करते हैं और शाम होते ही सीता माता का रूप धर मंच पर आ जाते हैं। वहीं सन्नी शर्मा, जो कि पेशे से केमिस्ट शॉप चलाते हैं, शाम को राम के रूप में दर्शकों के सामने प्रकट होते हैं। मंच पर उनका सौम्य भाव, स्पष्ट उच्चारण और गरिमामयी चाल दर्शकों को श्रीराम की याद दिला देती है।
दूर-दूर से दोनों भाई की जोड़ी को देखने आते है लोग
इस जोड़ी को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। रामलीला मैदान में जब राम-सीता मंच पर आते हैं, तो तालियों की गूंज और जय श्रीराम के नारों से माहौल भक्तिमय हो जाता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब दर्शकों को पता चलता है कि ये दोनों असल में भाई हैं, तो हैरानी के साथ-साथ तारीफों की बौछार भी शुरू हो जाती है।
Haryana Famous Ramleela Rohtak : इतना आसान नहीं रोल निभाना
– टोनी कहते हैं, सीता का किरदार निभाना आसान नहीं, लेकिन जब मंच पर होता हूं तो वो मैं नहीं, सीता होती हैं।
– सन्नी का कहना है, राम बनने से पहले हम दोनों आपस में गले लगकर एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते है। फिर मंच पर मंचन के लिए तैयार हो जाते है।













