Paperless registry Portal : पेपरलैस रजिस्ट्री प्रणाली, निशानदेही, वाट्सएप चैटबोट, राजस्व न्याय निगरानी प्रणाली पोर्टल लांच

On: September 29, 2025 4:35 PM
Jind paperless registry system, tracking, WhatsApp chatbox system portal launched

Join WhatsApp

Join Now

Jind Paperless registry Portal system launch : जींद में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि सरकार सुशासन, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं जनसरोकारों के प्रति संकल्पबद्ध प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। यह सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्रांति का युग है। सरकार प्रदेशवासियों को सुशासन व्यवस्था देते हुए आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जीरो टालरेंस पर कार्य कर रही है। डिजिटल हरियाणा (Digital Haryana) के सपने को पूरा करने का काम किया जा रहा है। पेपर रहित रजिस्ट्री, निशानदेही मिलने से प्रदेश निवासियों को राहत मिलेगी और उन्हें घर बैठे ही सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।

डिप्टी स्पीकर (Diputy Speaker) सोमवार को राजस्व विभाग की तरफ से DRDA हाल में आयोजित पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, वाट्सएप चैटबोट, राजस्व न्याय निगरानी प्रणाली पोर्टल लांच के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री (MLA Devender Attri) विशिष्ट अतिथि रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र जिला की बाबैन तहसील से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में आमजन को दी जाने वाली कई सेवाओं का आनलाईन किया था। उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की जनता के लिए कार्य कर रहे हैं और महत्वपूर्ण सेवाओं को उनके घर द्वार तक पहुंचाने के लिए आनलाइन व्यवस्था लागू कर रहे हैं। आज के युग में प्रशासनिक तंत्र पारंपरिक कागजी कार्य प्रणाली में जकड़ा नहीं रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए पेपर रहित रजिस्ट्री (Jind Paperless registry portal system launch) प्रणाली की परिकल्पना को व्यवहारिक धरातल पर उतारा है। अब रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटली होगी।

Jind paperless registry system, tracking, WhatsApp chatbox system portal launched
Jind paperless registry system, tracking, WhatsApp chatbox system portal launched

Jind Paperless registry portal system launch : इन सुविधाओं को मिलेगा लाभ 

पेपर रहित निशानदेही से कई विवादों का भी खात्मा होगा। अब जीआईएस (जियोग्राफिक इन्फार्मेशन सिस्टम), ड्रोन मैपिंग और सैटेलाइट डिजिटल निशानदेही प्रणाली लागू की जा रही है। जिससे भूमि की सीमाएं अविचल और निर्विवाद होंगी। मालिकाना हक अदालती चुनौती से सुरक्षित होगा और भूमि विवादों में मूलतः गिरावट आएगी। वाट्सएप चैटबोट व्यवस्था से आमजन घर बैठे ही राजस्व विभाग जमाबंदी प्रतिया, खतौनी व भू-नक्शे जैसी सेवाओं का लाभ ले सकता है।

राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली से न्याय प्रणाली का तकनीकी आधुनिकीकरण किया गया है। इस व्यवस्था से प्रत्येक केस की डिजिटल ट्रैकिंग संभव होगी और जवाबदेही तय होगी। यह कार्यक्रम मात्र नई तकनीकों का लोकार्पण नहीं है, यह एक राजनीतिक संकल्प, एक प्रशासनिक क्रांति और एक नैतिक उत्तरदायित्व का उद्घोष है। इस अवसर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, उचाना के एसडीएम दलजीत सिंह, सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआरओ राजकुमार, तहसीलदार निखिल सिंगला, नायब तहसीलदार बलराज जाखड़ मौजूद रहे।

Jind Paperless registry portal system launch : आमजन को चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है : विधायक अत्री

विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नित नए विकास के आयाम स्थापित कर रही है। पेपरलेस व्यवस्था देकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है। प्रदेशवासियों को आनलाइन व्यवस्था से अनेकों सुविधाओं का लाभ उनके घर द्वार पर दिया जा रहा है। जनता के बीच पारदर्शी व्यवस्था दी जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा रहा है। प्रदेशवासियों को साफ- सुथरा एवं सुगम, सुशासन दिया जा रहा है। अब आमजन को इधर- उधर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आनलाइन व्यवस्था से उनके कार्य हो रहे हैं। राजस्व विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण सेवाओं को आनलाइन किया गया है। जिससे प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिलेगा और उनके समय की भी बचत होगी।

Jind Paperless registry portal system launch : राजस्व विभाग ने लगाया रक्तदान शिविर

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्व विभाग की तरफ से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। यह एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान न केवल मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करता है, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।


Follow Us:

और पढ़ें

Meta Update Changes happening in Instagram and Facebook

Meta Update : इंस्टाग्राम और फेसबुक में हो रहा बदलाव, Meta AI ने डेवलेप किया ये नया सिस्टम, जो चाहोगे, वही दिखेगा

Haryana Mausam update weather today rain alert

Haryana Mausam update : हरियाणा में अगले 3 दिन तक होगी बारिश, पश्चिम विक्षोभ सक्रिय, देखें आगे का मौसम पूर्वानुमान

Toll Plaza new rule Non-Fastag users will have to pay 1.25 times the tax.

Toll Plaza new rule : फास्टैग नहीं है तो क्या हुआ, कोई टेंशन नहीं, UPI से करो पेमेंट, नहीं लगेगा डबल टैक्स

Latest mobile phone price and feature October Launching Mobile Phones Samsung Vivo Oppo One Plus Latest Model

Latest mobile phone : अक्टूबर में सैमसंग, वन प्लस, Vivo, Oppo समेत एक से बढ़कर एक पावरफुल फोन हो रहे लाँच, देखें रेट, फीचर्स और मॉडल

Vivo v60e smartphone price in india feature and camera

Vivo V60E smartphone : लुट गया मेला ; 7 अक्टूबर से आ रहा Vivo का 200 मेगा पिक्सल कैमरा वाला धांसू 5G मोबाइल, कीमत भी कम, देखें सारे फीचर्स

Today gold sliver price aaj ka sona chandi ka rate haryana me sona chandi ka rate

30 सितंबर 2025 Gold Silver Rate : डॉलर कमजोर होने से सोना-चांदी के रेटों पर पड़ा असर, देखें आज के ताजा रेट

Leave a Comment