Jind : थाना शहर जींद में तैनात रविंद्र कुमार के बेटे अश्विन कुमार ने एशियन अंडर-17 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तलवार बाजी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
अश्विन की उम्र केवल 13 वर्ष है और वह वर्तमान में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा नौवीं का विद्यार्थी है। एसपी कुलदीप सिंह ने कह कि खेलों में उसकी यह उपलब्धि पुलिस परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।
कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि लगातार मेहनत, अनुशासन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। अश्विन अपने अध्ययन के साथ-साथ खेलों में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है।











