Vivo V60E smartphone price : वीवो मोबाइल फोन के चहेते यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले सप्ताह यानि 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से इंडिया के बाजार में Vivo V60E स्मार्टफोन लाँच करने जा रहा है। इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर और 200 मेगा पिक्सल के क्वालिटी वाले कैमरे के बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
वीवो के इस मॉडल में हम डिजाइन और इसके कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशन्स (Vivo V60E smartphone) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फोन का 200 मेगा पिक्सल अल्ट्रा–क्लियर प्राइमरी कैमरा तो होगा ही, साथ ही 50 मेगा पिक्सल का फ्रंट यानि सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। सबसे बड़ी खासियत ये है कि 6500 mah की बैटरी होगी और साथ में 90 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा, जो मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर देगा। दरअसल वी सीरिज का यह एक नया मॉडल (Vivo V60E smartphone) होगा।

हालांकि कंपनी ने डिवाइस की कीमत को लेकर अभी कुछ खुलासा नहीं किया लेकिन भारत में Vivo V60e के बेस मॉडल की कीमत करीब 35 हजार रुपए हो सकती है। इसमें 8 GB रैम और 128 GB का स्टॉरेज मिलेगा। इससे आगे 8GB/256GB मॉडल की कीमत 37 हजार तथा 12GB/256GB मॉडल का प्राइस 39 हजार रुपए के आसपास रह सकता है। मोबाइल की बिक्री Vivo ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Vivo V60E smartphone : ये हैं Vivo V60e के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अभी तक इतना तो कन्फर्म कर दिया है कि Vivo V60e में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 200MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा होगा। साथ ही फोन में OIS और 30x सुपरजूम और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में सामने की तरफ सेल्फी के लिए 50MP Eye AF कैमरा मिलेगा। इसके अलावा V60e भारत के पहले AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट मोड से लैस होगा।
मोबाइल में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। Vivo V60e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड फनटच OS 15 से लैस हो सकता है। डिवाइस को दो कलर ऑप्शन नोबल गोल्ड और एलीट पर्पल में पेश (Vivo V60E smartphone) किया जा सकता है। फोन में IR ब्लास्टर और NFC सपोर्ट भी मिल सकता है।












