Latest mobile phone price and feature : मोबाइल फोन यूजर्स के लिए अक्टूबर का महीना सरपराइज भरा रहने वाला है। इस माह एक से बढ़कर एक शानदार मोबाइल फोन मार्केट में आने वाले हैं। इनमें सैमसंग से लेकर वन प्लस, वीवो, ओपो और दूसरे कई मॉडल शामिल हैं। आइए हम विस्तार से बताते हैं कि Realme GT 8 Pro, OnePlus 15, Vivo X300, iQOO 15, Oppo Find X9 और सैमसंग कंपनी के थ्री फोल्ड के कौन से मॉडल इस माह लाँच होने वाले हैं और इन फोन की कीमत क्या है और इनमें फीचर्स क्या-क्या हैं।
त्योहारी सीजन शुरू हो गया है तो ऐसे में मोबाइल फोन कंपनियों द्वारा भी उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नए-नए मॉडल लाँच (New mobiles Model) किए जा रहे हैं। इनमें एक से बढ़कर एक क्वालिटी कैमरे, फीचर्स, बैटरी बैकअप हैं, जो बेहद शानदार रहने वाले हैं। इन मोबाइल फोन की एक खास बात ये भी है कि अधिकतर फोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 या MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे।

Latest mobile phone : सबसे पहले बात करते हैं Vivo X300 Series की
Vivo X300 Series- यह मोबाइल फोन अक्टूबर महीने की यानि इसी माह की 13 तारीख को लाँच होगा। Vivo X300 में 200 मेगा पिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके प्रो मॉडल में 200 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो सेंसर भी होगा। बता दें कि वीवो इस बार बिल्कुल ही फ्लैट डिजाइन ला रहा है। इसमें Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा। यही नहीं, वीवो इस सीरिज में OriginOS 6 भी पेश किया जाएगा।

Latest mobile phone : सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड ट्रीपल फोल्ड
Samsung Galaxy G Fold (Tri-Fold) : मोबाइल फोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज सैमसंग लवर्स के लिए मिल सकता है। सैमसंग द्वारा अक्टूबर माह में ही Samsung Galaxy G Fold price अगर लाँच होता है तो यह विश्व का पहला ऐसा मॉडल होगा, जो तीन बार फोल्ड होने वाला होगा। अब तक डबल फोल्ड के ही मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं, यह पहला ट्रीपल फोल्ड वाला फोन होगा। हालांकि इसका प्राइस 2.56 लाख के आसपास हो सकता है।

Latest mobile phone : वन प्लस 15 का बदला नजर आएगा लुक
OnePlus 15 : अक्टूबर माह में ही मोबाइल फोन यूजर्स के लिए वन प्लस कंपनी अपना OnePlus 15 मॉडल लाँच करने जा रही है। हालांकि इंडिया में यह फोन आने में तीन महीने का समय लग सकता है या यूं कहें कि साल 2026 में यह भारतीय यूजर्स को लोकल में उपलब्ध हो पाएगा। इसका डिजाइन बदला हुआ मिलेगा तो साथ ही इस फोन में नया स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। OnePlus 15 मॉडल में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर होगा, साथ ही 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
Latest mobile phone : आईक्यू00 15 मॉडल
iQOO 15- ये फोन भी इसी माह को लाँच होने वाला है और इसमें कंपनी द्वारा नया हार्डवेयर दिया जाएगा। इस कंपनी के मोबाइल फोन ट्रेडिंग में रहते हैं और अपनी हार्डवेयर की खासियत के लिए जाने जाते हैं।

Latest mobile phone : 8 हजार MAH की बैटरी के साथ आ रहा रियलमी जीटी 8 प्रो
Realme GT 8 Pro : यूजर्स को बता दें कि Realme GT 8 Pro मॉडल भी इसी महीने कंपनी लाँच करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का भी फीचर मिलेगा। Realme GT 8 Pro के इस मॉडल में 8,000mAh की बड़ी बैटरी आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Latest mobile phone : Oppo Find X9 मचाएगा धमाल
Oppo Find X9 Series : ओपो कंपनी द्वारा अपनी X की 9 सीरिज मार्केट में उतर चुकी है तो 16 अक्टूबर को Oppo द्वारा Oppo Find X9 Series लाँच किया जाएगा। हालांकि पहले यह चीन में लाँच होना है। उसके बाद इंडिया में इसकी खरीद-फरोख्त शुरू होगी। डिजाइन में यह वन प्लस के जैसा दिखेगा और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। Oppo Find X9 Series के इस मॉडल में Hasselblad कैमरा ब्रांडिंग अब सिर्फ Oppo को ही मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें : लुट गया मेला ; 7 अक्टूबर से आ रहा Vivo का 200 मेगा पिक्सल कैमरा वाला धांसू 5G मोबाइल, कीमत भी कम, देखें सारे फीचर्स












