Today Gold Silver Price : देश में सोना–चांदी के रेटों में लगातार उतार–चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना–चांदी के दामों में इन दिनों भयंकर तेजी देखी जा रही है। त्योहार से पहले सोना–चांदी की कीमतों में इस तरह की तेजी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दिवाली और धनतेरस से पहले ही सोना–चांदी (Gold Silver Price) के दामों में रफ्तार में देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि त्योहारों पर इनकी कीमत आसमान छू सकती हैं।
अभी 24 कैरेट सोने का भाव 11939 प्रति एक ग्राम को पार कर चुका है तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 10944 रुपए प्रति ग्राम है। 18 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत 8950 प्रति ग्राम के आसपास है लेकिन शहरों के हिसाब से इनकी कीमतों में प्रति तोला 500 से ₹800 का अंतर देखा जा सकता है। फिलहाल चांदी का रेट 154900 प्रति किलो तक पहुंच चुका है। चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में पिछले 1 महीने में सोने से भी ज्यादा तेजी दर्ज की गई है।
Today Gold Silver Price : एक साल में 40 हजार रुपए तक बढ़ा सोने का रेट
बता दें कि इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 40000 से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज कर चुकी है। दिसंबर 2024 में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76162 रुपए का था जो अब 1 लाख 19 हजार रुपए पर पहुंच चुका है। चांदी का रेट भी इस दौरान 59593 रुपए तक बढ़ गया है।

31 दिसंबर 2024 को 1 किलो चांदी की कीमत 86017 रुपए थी जो अब 145600 प्रति किलो पार कर चुकी है। ब्रोकरेज फॉर्म पल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप राय चुरा ने कहा है कि सोना 144000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। पिछले कुछ वक्त से सोना निवेशकों की पसंद बना हुआ है। अभी भी धनतेरस दिवाली से पहले सोने के भाव में बंपर उछाल (Gold Silver Price) देखने को मिला है।
Today Gold Silver Price : हॉलमार्क देख कर ही सोना खरीदें
पिछले एक हफ्ते में सोने के रेट में करीब ₹4000 से ज्यादा का उछाल देखा गया है। अब बता दें कि सोना खरीदने से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना भी जरूरी है। अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें। हॉलमार्क को देखकर ही सोना खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है।
भारत में BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करता है कि सोने का क्या रेट है। हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान में रखकर ही आप सोना (Gold Silver Price) खरीदें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है। तो हमेशा सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर देखें।












