e-Aadhaar App launch : हमारे देश में आधार कार्ड महत्वपूर्ण डॉकोमेंट्स में से एक है। यह पहचान पत्र के साथ-साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं में सहायक। समझ ले इसके बिना तो भारत के नागरिक को अपनी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इसी मध्य आधार यूजर्स के लिए एक बडी़ अपडेट सामने आई है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्रधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) एक मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण कर रहा है। इस ऐप के तहत यूजर्स अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं अपडेट कर सकेंगे। इसमें नाम, पता, जन्मतिथि जैसी तमाम सरकारी पहचान के तौर पर शामिल हैं।
e-Aadhaar App launch : कब लॉन्च होगा ई-आधार एप्लीकेशन ?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और फेस आईडी जैसी आधुनिक तकनीकें भी शामिल होंगी, जिससे आधार से जुड़ी डिजिटल सेवाओं का उपयोग पहले से कहीं अधिक आसान, सुरक्षित और तेज़ हो जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के अनुसार, e-Aadhaar ऐप साल 2025 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मकसद कार्ड होल्डर्स को बार-बार एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत को कम करना और अपडेट प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल, आसान और सुरक्षित बनाना है।
e-Aadhaar App launch : आए जानें ई-आधार के बारे में
ई-आधार, आधार कार्ड का डिजिटल या ऑनलाइन वर्जन है, जिसे UIDAI की वेबसाइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके फोन में सेव रखा जा सकते हैं।
- पासवर्ड होने के कारण ई-आधार तक कोई पहुंच नहीं सकता और इसक दुरुपयोग होने का खतरा भी नहीं होगा।
- ई-आधार को myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।
- ई-आधार से मिलेगी ये सुविधाएं
- ई-आधार होल्डर्स घर बैठे केवल अब अपने स्मार्टफोन से अपना पता, जन्मतिथि और फोन नंबर जैसी तमाम जानकारियों को अपडेट कर पाएंगे।
- UIDAI ने बताया कि नवंबर से आधार यूजर्स को सिर्फ बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैनिंग के लिए के लिए ही एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।













