Free LPG gas connection : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नवरात्रों के उपलक्ष्य में महिलाओं का सम्मान करते हुए 25 लाख फ्री LPG गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है। हालांकि सरकार का एक कनेक्शन पर 2050 रुपए के करीब खर्च आएगा लेकिन उपभोक्ता को यह फ्री में मिलेगा। कनेक्शन में सिलेंडर, चूल्हा के अलावा रेगुलेटर भी शामिल है।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटने का काम सरकार द्वारा किया जाएगा। सरकार की तरफ से यह महिलाओं को नवरात्रों में नारी शक्ति सम्मान देते हुए तोहफा दिया है। 25 लाख उपभोक्ताओं को और कनेक्शन मिलने के बाद पूरे देश में उज्ज्वला योजना लाभार्थियों की संख्या 10.6 करोड़ के करीब हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए कनेक्शन से काफी महिलाओं को फायदा होगा और जो महिलाएं अभी तक इस लाभ से वंचित हैं, वह कनेक्शन ले पाएंगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार PM नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति के प्रति सम्मान को प्रकट कर रहा है। सोशल मीडिया पर पीएम ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह निर्णय माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।













