Government Increased Wages Prisoner : हरियाणा की जेलों में सजा काट रहे कैदियों को सरकार ने राहत देते हुए जेल के अंदर किए जाने वाले काम का मेहनताना बढ़ाया है। पहले स्किल्ड कैदियों को 60 रुपए ही मजदूरी के रूप में मिलते थे लेकिन अब इसे 40 प्रतिशत तक बढ़ाते हुए 100 रुपए प्रतिदिन कर दिया है। इसके अलावा सेमी स्किल और अनस्किल्ड कैदियों की मजदूरी में भी 35 से 50 प्रतिशत तक इजाफ किया है।
गौरतलब है कि जेल विभाग की तरफ से साल 2022 में सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें जेल विभाग ने कैदियों की मजबूरी बढ़ाने का आग्रह किया था। सरकार ने इस पर अब आकर संज्ञान लिया और प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कैदियों की मजदूरी को बढ़ा दिया। नए मेहनताने के अनुसार स्किल्ड कैदियों को 100 रुपए और सेमी स्किल्ड को 90 रुपए प्रतिदिन दिया जाएगा। अनस्किल्ड कैदियों को अभी 40 रुपए प्रतिदिन मिल रहा है, जिसको बढ़ाकर 80 रुपए कर दिया गया है।
Government Increased Wages Prisoner : हर साल डीए के अनुसार नई दरें होंगी जारी
कैदियों की मजदूरी में बढ़ौतरी के अलावा एक और राहत कैदियों को सरकार ने दी है, जिसके तहत हर साल डीए में बढ़ौतरी होगी। इसे लेकर वित्त विभाग ने भी अपनी सहमति दे दी है। इससे हरियाणा की जेलों में बंद ऐसे कैदियों को बड़ी राहत मिली है। सरकार की ओर से यह बताया गया है कि सैलरी (पारिश्रमिक) श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के CPIIW इंडैक्स जनवरी 2023 (132.8 सामान्य सूचकांक) के आधार पर निर्धारित किया गया है। केंद्र की ओर से ये दरें जनवरी 2023 से प्रभावी की गई हैं।
हरियाणा के जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जेलों में कैदियों को ट्रेंड करने के लिए नए कोर्सेज भी शुरू किए गए हैं। इनमें 5 जेलों में ITI और तकनीकी शिक्षा के कोर्स शुरू हो चुके हैं। आलोक राय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कैदियों को स्किल्ड करना है ताकि वह अपने तरीके से जीवन-यापन कर सकें।











