GST Discount 2025 : जीएसटी के स्लैब में परिवर्तन से वाहन, इलेक्ट्रोनिक्स सामान, दूध, घी सहित अन्य सामान के रेट सस्ते हुए हैं। सोमवार से ग्राहकों को घटे हुए रेट का फायदा मिलेगा। श्राद्ध पक्ष में मार्केट में मंदी थी। सोमवार से नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि कारोबार में तेजी आएगी। वाहनों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की गई है। जिससे वाहनों की कीमत घट गई है। लोगों ने एडवांस में वाहन बुक करवाए हुए हैं।
नवरात्र में इन वाहनों की खरीद करेंगे। शोरूम संचालकों ने पहले ही ग्राहकों को जीएसटी के स्लैब में बदलाव से जो रेट घटे, उसके अनुसार वाहन बुक (GST Discount 2025) किए हुए हैं। बााइक की कीमत में पांच से 30 हजार रुपये तक और चार पहिया वाहन की कीमत 50 हजार से साढ़े तीन लाख रुपये तक कम हुई है। वहीं एसी, इन्वर्टर- बैटरी, एलईडी भी सस्ते हुए हैं। वीटा घी प्रति लीटर 50 रुपये और पनीर 15 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा।
जींद वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ नरेंद्र धानिया ने बताया कि पनीर पर जीएसटी पांच प्रतिशत से घटाकर शून्य और देशी घी पर 12 से घटाकर जीएसटी पांच प्रतिशत किया गया है। जिससे घी व पनीर के रेट कम हो गए हैं। मार्केट में घटे हुए रेट के साथ घी व पनीर पहुंच चुका है। सोमवार को घटे हुए रेट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
एडवांस में बुक हुई हैं मोटरसाइकिल(GST Discount 2025)
टीवीएस पंवार एजेंसी संचालक सुरेश पंवार ने बताया कि टीवीएस बाइक की कीमत पांच से 30 हजार रुपये तक कम हुई है। 40 से ज्यादा बाइक लोगों ने एजेंसी से एडवांस में बुक करवाई हुई हैं। नवरात्र के पहले दिन लोग ये बाइक लेकर जाएंगे। आरसी और इंश्योरेंस का खर्च भी घटा है। जीएसटी के स्लैब में बदलाव का असर इस त्योहारी सीजन में भी दिखेगा।
एसी, एलईडी, बैटरी हुए सस्ते(GST Discount 2025)
रानी तालाब पर स्थित विकास इलेक्ट्रोनिक्स के संचालक विकास ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद भी सस्ते हुए हैं। एसी तीन से पांच हजार रुपये तक सस्ते हो गए हैं। इन्वर्टर- बैटरी, एलईडी के रेट में भी कमी आई है। रेट घटने से खरीददारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कंपनी भी ग्राहकों को आकर्षक छूट दे रही है।












