Haryana IPS Transfer : हरियाणा में पांच आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें कुछ अफसरों को अतिरिक्त चार्ज देते हुए उनकी पावर को बढ़ाया गया है तो वहीं कुछ अफसरों से पावरफुल महकमें छीन लिए गए हैं। हरियाणा सरकार ने IPS चारू बाली को एंटी करप्शन ब्यूरो का ADGP का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है। IPS चारू बाली फिलाहल भोंडसी आरटीसी ADGP के पद पर तैनात हैं। भोंडसी के साथ–साथ चारू बाली अब ACB के ADGP के रूप में भी पदभार देखेंगे।
चारू बाली के अलावा ADGP रोहतक रेंज वाई पूरण कुमार को आईजी पीटीसी सुनारियां लगाया गया है। CID के आईजी व रेलवें एवं कमांडो मनीष चौधरी से सीआईटी को वापस ले लिया गया है। अब मनीष चौधरी केवल आईजी रेलवे एवं कमांडो पंचकूला का ही काम देखेंगे।
सुनारियां आईजी पीटीसी अशोक कुमार को CID आईजी लगाया गया है तो वहीं साथ ही वक आईजी कानून एवं व्यवस्था हेड क्वार्टर (Haryana IPS Transfer) देखेंगे। आइजी आइआरबी भोंडसी सिमरदीप सिंह को आइजी रोहतक और आइआरबी भोंडसी की जिम्मेदारी दी गई है।
Haryana IPS Transfer List : सरकार द्वारा जारी किया गया पत्र












