IPS Transfer 2025 : हरियाणा में दो IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें कैथल जिले को भी नई एसपी मिली है। एसपी आस्था मोदी को अब सीबीआई में नियुक्त किया गया है, जिसके बाद से कैथल एसपी का पद खाली पड़ा हुआ था।
हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रास्तोगी द्वारा देर रात को जारी किए गए लैटर के अनुसार 2017 बैच की IPS अधिकारी उपासना को कैथल जिले की एसपी लगाया गया है तो वहीं कमांडेंट 1 आईआरबी भोंडसी में तैनात 2011 बैच के IPS अधिकारी विरेंद्र विज को एसपी/आरटीसी भोंडसी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
हालांकि कैथल एसपी के रूप में कार्यभार संभालने वाली आईपीएस उपासना इससे पहले भी कैथल में एसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब आस्था मोदी के सीबीआई में चले जाने के बाद फिर से उन्हें यहां नियुक्त किया गया है।
यहां देखें सरकार द्वारा जारी किया गया लैटर












