Kaithal Youth murder America : कैथल के रहने वाले युवक की अमेरिका में हत्या के मामले में बड़ी बात सामने आई है। मृतक कौल गांव निवासी विकास की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे विकास की पत्नी ने ही अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर उसे मरवाया है। इसमें आरोपी का एक दूसरा दोस्त भी शामिल है। मृतक की मां ने सोशल मीडिया पर सामने आकर इसकी वीडियो भी जारी की है। इतना ही नहीं, पहले उसके बेटे की पत्नी आरोपी को राखी बांधती थी लेकिन बाद में उसने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों के बीच अफेयर हो गया। दोनों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या करवा दी। विकास 3 साल पहले 80 लाख रुपए खर्च कर पत्नी व बेटी को साथ लेकर अमेरिका गया था।
मामला सामने आने के बाद अमेरिका में रह रहे हरियाणा मूल के लोगों ने पंचायत की और इस पंचायत में 3 अहम फैसले लिए गए, जिनमें मृतक की बेटी को उसकी दादी को सौंपने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कराने और तीसरा उनका सामाजिक बहिष्कार करना शामिल है। इसके अलावा वीरवार शाम गांव कौल में भी सर्वसमाज की पंचायत हुई, जिसमें मामले को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए।

Kaithal Youth murder America : मृतक युवक की मां ने वीडियो में क्या-क्या बताया…
80 लाख रुपए खर्च कर पत्नी-बेटी को अमेरिका ले गया था : मृतक युवक विकास की मां कृष्ण देवी ने वीडियो में बताया कि उसका बेटा 3 साल पहले अपनी पत्नी संगीता और बेटी के साथ बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका आया था। उसने इसके लिए 80 लाख रुपए खर्च किए थे। शुरुआत में अमेरिका पहुंचने के बाद वह छोटे-मोटे काम करता था। कुछ दिन बाद विकास ने एक होटल में काम करना शुरू कर दिया था।
होटल में हुई हरियाणा के दो युवकों से मुलाकात : मां ने आगे बताया कि होटल में काम करते वक्त विकास की मुलाकात हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी हलका क्षेत्र के गांव फतेहपुर के सोनू और राहड़ा के गांव गुरमीत से हुई। हरियाणा के होने की वजह से ही दोनों ने उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। घर आना-जाना हो गया। मां ने बताया कि सोनू, बेटे विकास की पत्नी को अपनी बहन कहता था, उससे राखी भी बंधवाता था।
पत्नी और बेटी को भगा ले गए, धमकी दी : मां के मुताबिक, विकास और उनकी पत्नी एक साल तक सामान्य जीवन जी रहे थे। करीब डेढ़ साल पहले एक दिन विकास होटल गया था, पीछे से सोनू और गुरमीत मिलकर विकास की पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गया। जब बेटा काम से लौटा तो पता चला कि पत्नी और बेटी सोनू के पास है और वहीं रहना चाहते है। पूछने पर पता चला कि पत्नी का सोनू से अफेयर चल रहा था। उसने राखी बांधने वाली बात पूछी तो दोनों ने उसे धमकी दी कि अब हमारी जिंदगी में दखल मत देना।












