Haryana Mausam Update : हरियाणा से मानसून विदा ले चुका है तो अब गर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि 28 सितंबर के बाद फिर से मौसम बदलेगा और रात को ठंड का अहसास होगा लेकि इस महीने दिन के समय गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा। हाल-फिलहाल बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट (Haryana weather updtae) जारी नहीं किया गया है। वहीं दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर आने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि 28 सितंबर तक गर्मी व खुश्क हवा चलने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 से 25 किलामीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं (weather update haryana) चल सकती हैं। दिन के समय तापमान 33-37°C और न्यूनतम तापमान 23-25°C के बीच तक आ सकता है।
प्रदेश के पलवल जिले का सबसे ज्यादा तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया तो वहीं चरखी दादरी और सिरसा में तापमान 36.5 और 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। पानीपत में 32.6 डिग्री और हिसार में रात का तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदनलाल खीचड़ का कहना है कि इस मानसून सीजन में एक जून से 21 सितंबर तक औसतन 413.7 एमएम बरसात होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 568.4 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 38 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1116.9 एमएम दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 एमएम दर्ज की गई है।











