Haryana Politics Jind : हरियाणा के जींद में शुक्रवार शाम को पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरा हरियाणा बाढ़ की चपेट में आ गया है। सड़क से लेकर खेतों, गलियों में पानी भरा है। शहर जलमग्न हैं। सरकार द्वारा बाढ़ नियंत्रण और राहत के लिए किए जा रहे कार्य अपर्याप्त हैं। लोगों की परेशानी और जान-माल के खतरे को समझते हुए सक्रियता बढ़ानी चाहिए। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी शुरू करते हुए फसलों का 100 प्रतिशत नुकसान का मुआवजा दिया जाए। साथ ही मकानों व दुकानों को हुए नुकसान का मुआयना करके जल्द मुआवजे का ऐलान करना चाहिए ।
भूपेंद्र हुड्डा पूर्व मंत्री बृज मोहन सिंगला की पत्नी के निधन पर शोक जताने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि बाढ़ के लिए सिर्फ प्रकृति नहीं, बल्कि भाजपा सरकार के घोटाले और निष्क्रियता भी दोषी है, क्योंकि लगातार इस सरकार द्वारा अमृत योजना, साफ-सफाई और सीवरेज व्यवस्था के मामलों में घोटाले किए जाते रहे।

कैग की रिपोर्ट में भी कई अनियमितताओं के खुलासे हुए हैं। यही वजह है कि अब तमाम गांव से लेकर शहर तक, जल भराव व बाढ़ का सामना कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने समय रहते न तो नहरों की सफाई करवाई और न ही सीवरेज की। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में कोर्सिज बंद होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश के विश्वविद्यालयों में स्टाफ की 52 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं।
यही वजह है कि प्रदेश के विश्वविद्यालय लगातर पिछड़ते जा रहे हैं। यह लगतार छठा साल है, जब हरियाणा की कोई भी यूनिवर्सिटी देश की टॉप-100 में जगह नहीं बना पाई है। कांग्रेस सरकार ने चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी का निर्माण जींद व आसपास के जिलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए किया था, लेकिन अब भाजपा सरकार लगातार स्कूलों और कॉलेज व विश्वविद्यालयों के कोर्सिज पर ताले लगा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। ऐसा लगता है कि हरियाणा में सरकार नाम की चीज ही नहीं है। बढ़ते अपराध के चलते प्रदेश में कोई नया निवेश नहीं आ रहा। निवेश नहीं होने के चलते हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है। बेलगाम अपराध और बेरोजगारी भाजपा सरकार की बड़ी नाकामी साबित हो रही है। इस मौके पर उनके साथ सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिषीपाल हैबतपुर, दिनेश डाहौला, जेपी रूहील भी मौजूद रहे।










