Haryana weather update : हरियाणा के 20 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है. 10 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा और इस दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में मानसून टर्फ एक्टिव है. पंजाब के साथ-साथ अब हरियाणा के भी कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. नदियां उफान पर है और डेंजर लेवल से ऊपर बह रही हैं. हरियाणा में अब तक सामान्य से 47 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश यमुनाननगर, पंचकूला, महेंद्रगढ़ में दर्ज की गई है.
IMD चंडीगढ़ के अनुसार आज यानि रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद और सिरसा जिले को छोड़ बाकी सभी 20 जिलों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. पिछले 10 दिनों से हरियाणा के कई जिलों में लगातार बारिश के कारण जलभराव हो गया है. खेतों में खड़ी धान और कपास की फसल डूब चुकी है और यह खराब होने के कगार पर है. यमुनाननगर, कुरुक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी के कई गांवों में जलभराव है और घरों में भी पानी घुसा हुआ है.
Haryana weather update : अरब सागर आ रही से नमी वाली हवाएं
हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ का कहना है कि इस समय बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर और मध्य भारत तक मानसून ट्रफ एक्टिव है. राजस्थान तथा पंजाब पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिस कारण हरियाणा की तरफ अरब सागर से नमी वाली हवाएं आ रही हैं. इसके चलते कल बारिश के आसार बने रहेंगे.
Kal ka Mausam : 8 सितंबर को कैसा रहेगा मौमम
हरियाणा में 8 सितंबर को 10 जिलों कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, भिवानी, सिरसा, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, नूंह में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. जींद, हिसार, रोहतक, फतेहाबाद, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर में हल्की बारिश की उम्मीद है.
Parso ka Mausam : 9 सितंबर को ये रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग द्वारा 9 सितंबर को यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम और नूंह में मौसम साफ रहेगा. जींद, पलवल, पंचकूला, रोहतक और फरीदाबाद के अलावा कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत व सोनीपत में हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे.











