HBSE Exam Halfyearly : स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। चौथी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं 24 अक्टूबर को शुरू होंगी, जोकि 31 अक्टूबर तक चलेंगी। नौवीं से 12वीं कक्षा तक की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से छह नवंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा होंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी डेटशीट स्कूल मुखियाओं के साथ साझा करके परीक्षा करवाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल आ चुका है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक अवसर एप व एमआइएस पोर्टल पर अपलोड करवाने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी।
HBSE Exam Halfyearly : परीक्षा का शेड्यूल
चौथी कक्षा की 24 अक्टूबर को अंग्रेजी, 25 को हिंदी, 27 को गणित, 28 अक्टूबर को ईवीएस विषय की परीक्षा होगी। पांचवीं कक्षा की 24 अक्टूबर को अंग्रेजी, 25 को हिंदी, 27 को गणित, 28 को ईवीएस विषय की परीक्षा होगी। छठी कक्षा की 24 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, 25 को गणित, 27 को हिंदी, 28 को अंग्रेजी, 29 को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 30 को विज्ञान और 31 को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस व एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा होगी।
सातवीं कक्षा की 24 अक्टूबर को हिंदी, 25 को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस, एग्रीकल्चर विषय, 27 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान, 29 को गणित, 30 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू व 31 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। आठवीं कक्षा की 24 अक्टूबर को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस व एग्रीकल्चर विषय की, 25 को विज्ञान, 27 को गणित, 28 को हिंदी, 29 को अंग्रेजी, 30 को सामाजिक विज्ञान व 31 अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
नौवीं कक्षा की 24 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, 25 को अंग्रेजी, 27 को गणित, 28 को हिंदी, 29 को विज्ञान, 30 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू विषय की परीक्षा होगी। 10वीं कक्षा की 24 अक्टूबर को विज्ञान, 25 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, 27 को सामाजिक विज्ञान, 28 को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 30 अक्टूबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। 11वीं कक्षा की 24 अक्टूबर को फाइन आर्ट्स, म्यूजिक की परीक्षा होगी।
25 को सोशियोलोजी, बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान, 27 को कंप्यूटर साइंस, भूगोल, 28 को इतिहास, फिजिक्स, अकाउंट्स, 29 को हिंदी, 30 को गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान व पब्लिक एड, 31 अक्टूबर को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। तीन नवंबर को अंग्रेजी, चार नवंबर को एनएसक्यूएफ व छह नवंबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
12वीं कक्षा की 24 अक्टूबर को कंप्यूटर साइंस, भूगोल, 25 को गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, पब्लिक एड, 27 को हिंदी, 28 को अंग्रेजी, 29 को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 30 अक्टूबर को सोशियोलोजी, बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान व 31 अगस्त को फाइन आर्ट्स विषय की परीक्षा होगी। तीन नवंबर को इतिहास, फिजिक्स, अकाउंट्स, चार नवंबर को इकोनोमिक्स, होम साइंस व छह नवंबर को एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा होगी।











