Flipkart big Sales : फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने iPhones पर सबसे बड़ी डील्स बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Sale) का ऐलान कर दिया है और ये सेल 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इसमें ई-कॉमर्स दिग्गज iPhone 14 को 40 हजार रुपए से भी कम कीमत पर बेचा जाएगा। इतना ही नहीं iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर भी हद से ज्यादा डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
बता दें कि Flipkart ने iPhone 16 Pro की कीमत 69,999 Rs. और iPhone 16 Pro Max की कीमत 90,000 Rs. से कम बताई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कीमतें सभी ऑफर्स जैसे कि क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन समेत शामिल होंगी।

iPhone 16 Pro तथा iPhone 16 Pro Max पर ये होंगी डील्स
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart का ऐलान है कि इस वर्ष की बिग बिलियन डेज सेल 2025 में iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max कितनी कीमत में मिलेंगे। इस सेल के दौरान कस्टमर्स iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को क्रमशः 69,999 रुपए और 89,999 रुपए में खरीद पाएंगे।
लॉन्च के समय, iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपये रखी गई थी, जो कि 128GB बेस वेरिएंट की थी। वहीं 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये थीं। यह फोन Desert Titanium, Natural Titanium, White Titanium और Black Titanium शेड्स में पेश किया गया था।
दूसरी ओर, iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB मॉडल की लॉन्चिंग प्राइस भारत में 1,44,900 रुपये थी। इसके हाई-एंड 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये थीं। इस हैंडसेट को ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया था। फिलहाल, Flipkart पर iPhone 16 Pro का 128GB बेस वेरिएंट 1,12,900 रुपये में लिस्टेड है, जबकि iPhone 16 Pro Max 1,37,900 रुपये में लिस्टेड है।













