Jind illegal crackers : हरियाणा के जींद में CM फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को सफीदों शहर में एक मकान में रेड करते हुए पटाखों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने यहां तीन पेटियों में पटाखे मिले। इनका वजन 55 किलोग्राम से अधिक पाया गया। आरोपित के खिलाफ शहर थाना सफीदों में मामला दर्ज करवाया गया है।
सीएम फ्लाइंग (CM Flying) के सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी। मुखबिर ने उनको बताया कि सफीदों का एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण (Jind illegal crackers ) किए हुए है। वह चुपके से इन पटाखों की बिक्री कर रहा है।

सूचना के आधार सीएम फ्लाइंग (CM Flying raid jind) के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व में रेडिंग पार्टी का गठन किया। इसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर सतपाल तथा चरण सिंह तथा फायर ब्रिगेड से सुनील कुमार को भी शामिल किया गया। बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सफीदों के वार्ड नंबर 11 निवासी देवेंद्र कुमार के घर पर रेड मारी गई।
Jind illegal crackers : इतने बम और पटाखे हुए बरामद
पुलिस जांच में यहां से तीन पेटियों में बम-पटाखे बरामद हुए। इनमें बुलैट बम 31 पैकेट, अनार बम 26 पैकेट, फिरकी बम 18 पैकेट, राकेट बम 12 पैकेट, शार्ट बम दो पैकेट, चटर-पटर 7 पैकेट तथा अन्य बम 16 पैकेट मिले। यह बम तीन पेटियों में (Jind illegal crackers) भरे गए थे।
जब इनका वजन किया गया तो इनका वजन 55 किलोग्राम से अधिक (Jind illegal crackers ) पाया गया। इनको सील कर दिया गया।बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित देवेंद्र कुमार के खिलाफ शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।

शहर थाना सफीदों (City Thana Safion) पुलिस ने दमकल अधिकारी की शिकायत पर मकान मालिक देवेंद्र के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। CM Flying डीएसपी (DSP) पवन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी (Jind illegal crackers) कर बम पटाखों को बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।












