Jind news : पंजाब में कई जिलों में आई बाढ़ के बाद वहां जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ की विभीषिका में फंसे लोगों के लिए हरियाणा के जींद से भी लोगों ने मदद के लिए हाथ उठाए हैं। जींद के पंजाब बॉर्डर से टच करते उझाना गांव के लोगों द्वारा गेहूं एकत्रित की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा 160 क्विंटल गेहूं कपूरथला गुरुद्वारा भेजी जाएगी, ताकि लोगों को खाने-पीने की दिक्क्त न हो।
शनिवार उझाना गांव के लोगों ने पंचायत कर के सलाह बनाई और शनिवार से गेहूं एकत्रित करना शुरू कर दिया। दो घंटे में ही 40 मण से अधिक गेहूं एकत्रित हो गया था। इसके लिए गांव के युवाओं ने ट्रैक्टर लगाए हैं। यह ट्रैक्टर ट्राली जोड़ कर व अन्य वाहन लेकर गलियों में जा रहे हैं।
साथ ही इनसे पंजाब के बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए अपील भी की जा रही है। ऐसे में गांव के लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार सहयोग दे रहे हैं। गांव के युवा किसान नेता गुरदेव उझाना ने बताया कि मंगलवार तक पूरे गांव से गेहूं एकत्रित हो जाएगा। उम्मीद है कि गांव से 400 मण से अधिक गेहूं एकत्रित हो जाए। गांव से गेहूं एकत्रित कर गुरुद्वारों को भेजा जाएगा।
पड़ोसी धर्म निभा रहे हैं
ग्रामीणों ने बताया कि उझाना पंजाब सीमा से सटा हुआ गांव है। वैसे भी पंजाब हरियाणा का पड़ोसी राज्य है। क्षेत्र से पंजाब के लोगों का रोटी -बेटी का नाता है। ऐसे में विपदा के समय पंजाब के लोगों की मदद करना कर्तव्य बनता है। इसमें न तो कोई संगठन है और न ही जाति। पूरे गांव के लोगों ने अपने पड़ोसियों की मदद करने का फैसला लिया है।













