Jind Fake Gold : जींद में नकली हॉलमार्क लगाकर सोने के आभूषण बेचने का खेल चल रहा है। लोग हॉलमार्क लगा देखकर असली सोना समझ कर इसे खरीद भी लेते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की टीम ने जींद में रेड की तो दो ज्वेलर्स के यहां से करीब 275 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए। इन पर हॉलमार्क लगा था लेकिन यह हॉलमार्क का निशान असली नहीं था।
दरअसल बीआईएस (BIS) की टीम ने जींद के मेन बाजार में पाल ज्वेलर्स और पहलवान ज्वेलर्स की दुकान पर रेड की। यहां टीम की जांच में होलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) के बिना आभूषण बरामद हुए। इन आभूषणों को उपभोक्ताओं को असली के आभूषण बताकर बेचा जा रहा था। पाल ज्वेलर्स से 126 ग्राम और पहलवान ज्वेलर्स से 150 ग्राम गोल्ड जब्त किया गया कुल 276 ग्राम नकली हॉलमार्क वाले गोल्ड आभूषण जब्त कर लिए गए।

भारतीय मानक ब्यूरो की उप निदेशक अनंत कुमार और पक्की बालु, निदेशक नविता यादव और उप निदेशक सौरभ चंद्र, हरियाणा शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख रमेश ने बताया कि यह मामला भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 की धारा 15 का उल्लंघन है। दोषियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अभियोजन चलाया जाएगा।
इस तरह का अपराध करने पर एक साल की जेल और पांच गुणा तक जुर्माना का प्रावधान है। इस तरह की घटनाएं उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने और विश्वासघाती साबित होती है। अक्सर ग्राहक गोल्ड की शुद्धता और हॉलमार्क पर भरोसा करके ज्वेलरी खरीदते हैं, लेकिन कुछ व्यापारी नकली मोहर लगाकर अधिक फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। जांच करने के लिए BIS केयर मोबाइल एप और साइट का इस्तेमाल करें।
किसी भी व्यक्ति को इस तरह की शिकायत है तो 0172-2650290 नंबर पर दर्ज कराएं। शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। शाखा कार्यालय हरियाणा के निदेशक रमेश ने कहा कि HUID (होलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) रहित आभूषण मिले, जिन्हें उपभोक्ताओं को असली आभूषण बताकर बेचा जा रहा था। दो ज्वेलर्स से कुल 276 ग्राम नकली हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण जब्त किए गए हैं।











